Samsung का बड़ा इवेंट आज, नए फोल्डेबल फोन्स होंगे लॉन्च, ऐसे देखें Live इवेंट

नई दिल्ली. आखिरकार वो दिन आ गया है जब सैमसंग अपने नए फोल्डेबल-फोन्स को लॉन्च करेगा. आज कंपनी Galaxy Unpacked 2024 इवेंट का आयोजन करने जा रही है. सैमसंग गैलेक्सी अनपैक्ड 2024 इवेंट का दूसरा वर्जन मंगलवार, 10 जुलाई को पेरिस, फ्रांस में होने जा रहा है. भारत में देखने वालों के लिए ये इवेंट शाम 6:30 बजे IST से शुरू होगा.

जैसा कि आप जानते ही होंगे, सैमसंग 2024 पेरिस ओलंपिक का एक मुख्य पार्टनर है और कंपनी इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल दुनिया के सामने अपने बड़े प्रोडक्ट अनाउंसमेंट के लिए कर रही है. आप सैमसंग के ऑफिशियल यूट्यूब और बाकी सोशल मीडिया चैनलों के जरिए इस लाइव इवेंट को देख सकते हैं. सैमसंग के अनपैक्ड 2024 इवेंट के टीज़र से साफ़ पता चलता है कि नए फोल्डेबल डिवाइस आने वाले हैं. Galaxy Z Fold 6 और Flip 6 में काफी बड़े अपग्रेड्स देखने को मिल सकते हैं.

ये भी पढ़ें: जल्द शुरू होने वाली है Amazon की धमाकेदार सेल, स्मार्टफोन्स पर भरभर कर मिलेगी छूट, कई बड़े ब्रांड होंगे शामिल

इस इवेंट में सबसे ज्यादा नजर Galaxy Z Fold 6 और Flip 6 पर रहेगी. लीक्ड इमेज से ये पता चला है कि इनमें बेहतर डिस्प्ले और नए कलर वेरिएंट्स देखने को मिलेंगे. Z Fold 6 को लेकर ये चर्चा है कि इसमें स्लिम बेजल्स देखने को मिलेंगे. वहीं, Z Flip 6 में नया टाइटेनियम फ्रेम और बेहतर बैटरी लाइफ मिल सकती है.

इस इवेंट में Galaxy Ring की भी लॉन्चिंग की जा सकती है. ये एक फिटनेस ट्रैकर है, जिसकी झलक कंपनी ने पहले दिखाई थी. इस इवेंट में फोल्डेबल फोन्स के साथ Galaxy Buds 3 और Buds 3 Pro को भी लॉन्च किया जा सकता है. इन सबके अलावा इवेंट में Galaxy Watch 7 और प्रीमियम Ultra मॉडल को लॉन्च किया जा सकता है.

Tags: 5G Smartphone, Tech news, Tech news hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *