Rohit Shetty ने सालों बाद शाहरुख खान संग हुई लड़ाई पर तोड़ी चुप्पी, कहा- हमने फैसला किया कि…
Rohit Shetty: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान और रोहित शेट्टी ने ब्लॉकबस्टर फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस में साथ काम किया था. उनकी यह मूवी दर्शकों की पसंदीदा बन गई. बाद में साल 2015 में वह दिलवाले में नजर आए. हालांकि यह मूवी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. इसने बॉक्स ऑफिस पर महज 148.42 करोड़ रुपये कमाए, जबकि इसका बजट 165.00 करोड़ था. दिलवाले के खराब बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन के बाद कुछ रिपोर्टों ने दावा किया कि शाहरुख खान और रोहित शेट्टी के बीच मनमुटाव हो गया है. फिल्म निर्माता ने अब इस मामले पर चुप्पी तोड़ी है.
क्या शाहरुख खान और रोहित शेट्टी के बीच हुई है लड़ाई
गेम चेंजर्स पॉडकास्ट पर कोमल नाहटा के साथ बातचीत में रोहित शेट्टी ने शाहरुख खान संग अपने मतभेद की खबरों को खारिज कर दिया. उन्होंने कहा, “नहीं ऐसा कुछ नहीं है. एक सम्मान है हमारे बीच और दिलवाले के बाद तुरंत हमने हमारे खुद की प्रोडक्शन हाउस खोली. हमने फैसला किया कि हम खुद की फिल्म बनाएंगे. अगर लॉस भी हो तो हमारा हो, जबकी लॉस नहीं हुआ था. हमारे बीच परस्पर सम्मान है.” रोहित शेट्टी ने कहा कि दिलवाले को विदेशों में बड़ी सफलता मिली.
दिलवाले फिल्म के बारे में
दिलवाले में शाहरुख खान, काजोल, वरुण धवन, कृति सेनन, वरुण शर्मा, जॉनी लीवर, विनोद खन्ना, चेतना पांडे, संजय मिश्रा, कबीर बेदी, मुकेश तिवारी, नवाब शाह और बोमन ईरानी मुख्य भूमिकाओं में हैं. यह रोमांटिक कॉमेडी एक्शन फिल्म फिलहाल नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है. 18 दिसंबर, 2015 को यह सिल्वर स्क्रीन पर आई थी.
रोहित शेट्टी और शाहरुख खान का वर्कफ्रंट
रोहित शेट्टी जहां अपनी कॉप यूनिर्वस में स्टार-स्टडेड कास्ट वाली अगली सीक्वल “सिंघम अगेन” के निर्देशन में व्यस्त हैं, वहीं शाहरुख खान “किंग” के लिए तैयार हैं. यह प्रोजेक्ट एक्टर के लिए काफी खास है, क्योंकि इसमें उनके साथ सुहाना खान भी होंगी. पिता और बेटी की जोड़ी पहली बार स्क्रीन शेयर करते दिखाई देंगे. सिद्धार्थ आनंद की ओर से निर्देशित इस फिल्म में अभिषेक बच्चन और अभय वर्मा जैसे प्रतिभाशाली कलाकार भी हैं.
यह भी पढ़ें- Kesari Chapter 2 की सफलता से गदगद हुए आर. माधवन, निर्देशक की तारीफ में बोले- सबसे ईमानदार…