realme narzo 80 lite 4g set to launch in india today big battery phone under 7000 rupees- Realme का एक और सस्ता फोन आज करेगा एंट्री, पहले ही बता दिया सबसे अलग होने वाली है बैटरी
Last Updated:
Realme Narzo 80 Lite 4G आज लॉन्च होने वाला है. ये बड़ी बैटरी के साथ आने वाला एक बजट फोन होने वाला है.

पता चला है कि नार्ज़ों 80 लाइट में 6300mAh की बैटरी दी जाएगी, जो कि 15W फास्ट चार्जिंग और 6W रिवर्स चार्जिंग के साथ आएगी. इसे एक दिन चार्ज करके 2 दिन आराम से चिल किया जा सकता है. फिलहाल कंपनी ने बैटरी के फीचर्स को कंफर्म कर दिया है. बता दें कि इस फोन के 5जी वेरिएंट को पिछले महीने लॉन्च किया था, और आज कंपनी इसका 4जी वेरिएंट ला रही है. अब देखना ये है कि आने वाले फोन में वही फीचर्स मिलते हैं या बड़े बदलाव भी किए जाएंगे.
रियलमी Narzo 80 Lite 5G में 6.67-इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 720×1,604 पिक्सल है. इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट और 625 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है. पतले बेज़ल्स और बड़ा स्क्रीन साइज वीडियो स्ट्रीमिंग और गेमिंग के लिए बेहतरीन है.
फोन में MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट दिया गया है, जो 6nm प्रोसेस पर बेस्ड है. इसके साथ 6GB तक RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है. ये फोन Android 15 पर-बेस्ड Realme UI 6.0 पर चलता है और इसमें Google Gemini AI इंटीग्रेशन भी दिया गया है.
Realme Narzo 80 Lite 5G में 6,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 15W वायर्ड चार्जिंग और 5W रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करती है. मतलब आप इससे दूसरे डिवाइस भी चार्ज कर सकते हैं. लेकिन कंपनी ने कंफर्म किया है कि आने वाले 4जी वेरिएंट में बैटरी इससे अलग होने वाली है.
Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven …और पढ़ें
Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven … और पढ़ें