Photos: पटना में बाढ़ से तबाही की तस्वीरें, नाव पर सवार भैंस, घर छोड़कर जाने लगे लोग
Patna Flood Photos: पटना में गंगा का रौद्र रूप दिख रहा है. गंगा खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. बिंद टोली बाढ़ के पानी से घिर गया है. यहां के लोग सुरक्षित स्थान पर जाने लगे हैं. गंगा का पानी जिस तरह तेजी से बढ़ रहा है, कई इलाकों के लोगों की परेशानी इससे बढ़ गयी है. जिला प्रशासन की ओर से दो दर्जन से अधिक नावों की व्यवस्था की गयी है. दानापुर में भी गंगा का विकराल रूप दिख रहा है.
दानापुर में गंगा का विकराल रूप
दानापुर में गंगा अब खतरे के निशान से उपर बह रही है. गंगा के विकराल रूप में पहले ही दियारा के छह पंचायत अब जलमग्न हो गए हैं. पिछले तीन दिनों से गंगा नदी के जलस्तर में तीन फुट वृद्धि हुई है. दियारा के छह पंचायतों में बाढ़ का संकट गहराया हुआ है. सड़क से लेकर खेतों में बाढ़ का पानी तीन से चार फुट तक बह रहा है. घरों में भी दो फुट के करीब पानी घुसा गया है. जिससे दियारा के बाढ़ प्रभावित इलाकों के लोग ऊंचे स्थान पर शरण लेने को मजबूर हो गए हैं.
ALSO READ: विदेशी महिला से पटना में दुष्कर्म करता रहा बस ड्राइवर, सौतेली मां से परेशान होकर घर से भागी थी पीड़िता


पशुओं को लेकर सुरक्षित जगह जाने लगे लोग
पशुपालक अधिक मुसीबत का सामना कर रहे हैं. अपने पशुओं को नाव के जरिए सुरक्षित जगह पर वो लेकर जाने लगे हैं. अकिलपुर थाना परिसर भी बाढ़ के पानी से घिरे गया है.दियारा के बाढ को देखते हुए बिजली विभाग ने मंगलवार के रात से सात पंचायतों की बिजली बंद कर दी है. दियारा के सात पंचायत अंधेरे में डूब चुके हैं.


दानापुर में गंगा खतरे के निशान से ऊपर बह रही
बाढ़ नियंत्रण केंद्र के अनुसार दानापुर में गंगा खतरे के निशान से पौने तीन फुट से उपर बह रही है. बुधवार को शाम में देवनानाला पर गंगा का जलस्तर 169.90 फुट रिकॉर्ड किया गया. जूनियर इंजीनियर ने बताया कि गंगा का जलस्तर में वृद्धि हो रही है.


अभी और विकराल रूप लेगी गंगा
जूनियर इंजीनियर ने बताया कि इलाहाबाद व बनारस में पानी घट रहा है, जबकि बक्सर में गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि हो रही है . इंद्रपुरी में सोन नदी का पानी भी बढ़ रहा है. इससे गंगा के जलस्तर में और वृद्धि होने की संभावना है.

The post Photos: पटना में बाढ़ से तबाही की तस्वीरें, नाव पर सवार भैंस, घर छोड़कर जाने लगे लोग appeared first on Prabhat Khabar.