password or pattern lock which is safer and why should you opt for multiple authentication – News18 हिंदी
हाइलाइट्स
पैटर्न लॉक फोन के लिए बिल्कुल भी सेफ नहीं है.
पासवर्ड बनाते समय दिमाग लगाने में आलस करना भारी पड़ सकता है.
एक बार पैटर्न देखकर 64 प्रतिशत से ज्यादा लोगों ने फोन अनलॉक कर लिया.
नई दिल्ली. आपने नया फोन खरीदा, उस फोन में शुरुआत में सेटिंग्स में आपसे पूछा जाता है कि फोन को पैटर्न से लॉक करना चाहते हैं या पासवर्ड से. आप जो भी ऑप्शन चुनते हैं, वो सेट करने का ऑप्शन आपको मिलता है और अपने फोन के लिए पैटर्न या पासवर्ड सेट कर लेते हैं. पर ये पासवर्ड और पैटर्न बनाते समय दिमाग लगाने में जो आलस आता है न, वो ही फोन को भारी रिस्क में डाल सकता है.
सभी फोन मैनुफैक्चरर न्यूमेरिक या अल्फान्यूमेरिक पासवर्ड सेट करने का ऑप्शन देते हैं. इस पासवर्ड को डालने के बाद ही आप फोन को अनलॉक करके इस्तेमाल कर सकते हैं. पर आलस में जनता पासवर्ड में कुछ ऐसे नंबर्स या वर्ड्स का इस्तेमाल करती है जो याद रखने में आसान होते हैं. 1234, 123456, password जैसे शब्द या फिर नाम, बर्थडे, पार्टनर या बच्चों का बर्थडे. पर जैसे ये पासवर्ड याद करने में आसान होते हैं, उसी तरह ये गेस करने में भी आसान होते हैं. आपका फोन चुराने वाला आपके बारे में थोड़ी सी जानकारी निकालकर आपका आसान पासवर्ड आसानी से गेस कर सकते हैं.
ये भी पढ़ेंः टाटा की झोली में कैसे आ गिरी ऐपल, क्या है इसके पीछे की कहानी, जानकर गर्व से भर उठेगा सीना
मजबूत पासवर्ड या पिन जरूरी
अगर आप एक मजबूत पिन या पासवर्ड क्रिएट करते हैं तो उसे गेस कर पाना हैकर्स या चोरों के लिए आसान नहीं होगा. ऐसे में आप अपने फोन को सुरक्षित रख सकते हैं. मजबूत पासवर्ड से मतलब है नंबर्स और अल्फाबेट के कॉम्बिनेशन से ऐसा पासवर्ड बनाना जिसे गेस करना किसी के लिए आसान न हो.
अब बात पैटर्न की
पिन या पासवर्ड याद करने में आने वाली दिक्कत की वजह से एंड्रॉइड में पैटर्न फीचर आया. इसमें स्क्रीन पर 9 डॉट्स दिखते हैं, इनमें से कम से कम चार डॉट्स को कनेक्ट करके आप फोन के लिए लॉक पैटर्न तैयार कर सकते हैं. पर लॉक पैटर्न के साथ भी ज्यादातर लोग वही गलती करते हैं जो पासवर्ड के साथ करते हैं. ईज़ी पैटर्न चुनते हैं.

एक बार पैटर्न देखकर 64 प्रतिशत से ज्यादा लोगों ने फोन अनलॉक कर लिया.
एंड्रॉइड अथॉरिटी की एक रिपोर्ट बताती है कि 44 प्रतिशत लोग अपने पैटर्न की शुरुआत टॉप लेफ्ट कॉर्नर के डॉट से करते हैं. वहीं 77 प्रतिशत लोग किसी एक कॉर्नर से अपना पैटर्न शुरू करते हैं. ज्यादातर लोग केवल 5 डॉट्स से पैटर्न बनाते हैं, वहीं कई लोग केवल 4 डॉट्स का इस्तेमाल करते हैं. 10 प्रतिशत से ज्यादा लॉक पैटर्न अंग्रेज़ी के किसी अक्षर के शेप में होते हैं. ये उनके या उनके किसी जानने वाले के नाम का पहला अक्षर हो सकता है. ऐसे पैटर्न्स को गेस करना काफी आसान होता है.
रिसर्च में क्या सामने आया?
तो क्या अगर मजबूत पैटर्न क्रिएट किया जाए तो उसे क्रैक कर पाना मुश्किल होगा? इसका जवाब मिलता है ऐनुअल कम्प्यूटर सिक्योरिटी एप्लिकेशन कॉन्फ्रेंस में प्रेजेंट किए गए एक पेपर में. इस पेपर के लिए साइंटिस्ट्स ने एक ऑनलाइन एक्सपेरिमेंट किया. लोगों का उनके फोन पर 4-6 डिजिट का पासवर्ड या पैटर्न डालते हुए वीडियो रिकॉर्ड किया. अलग-अलग फोन पर, अलग-अलग ऐंगल से रिकॉर्डिंग की गई. इस रिकॉर्डिंग को कंट्रोल्ड मैनर में करीब 1173 लोगों को दिखाया गया. इन लोगों को अटैकर की तरह ऐक्ट करने के लिए कहा गया, ताकि ये देखा जा सके कि फोन को लॉक करने का कौन सा तरीका ज्यादा असुरक्षित है. एक्सपेरिमेंट में सामने आया-
– 6 डिजिट का पिन थोड़ा सुरक्षित है. इसमें सिंगल ऑब्जर्वेशन के बाद केवल 10.8 प्रतिशत अटैकर फोन को अनलॉक कर पाए. वहीं मल्टिपल ऑब्जर्वेशन में ये बढ़कर 26.5 प्रतिशत हो गया.
– वहीं 6 डॉट वाले ऐंड्रॉइड पैटर्न में सिंगल ऑब्जर्वेशन के बाद 64.2 प्रतिशत अटैकर्स ने फोन को अनलॉक कर लिया. वहीं मल्टिपल ऑब्जर्वेशन में अटैक 79.9 प्रतिशत तक पहुंच गया था.
एंड्रॉइड अथॉरिटी और द वायर्ड यूके दोनों ने इस रिपोर्ट का हवाला देते हुए पैटर्न लॉक को फोन के लिए असुरक्षित बताया था. आपको बता दें कि iPhone में सिक्योरिटी पैटर्न सेट करने का ऑप्शन नहीं है.
.
Tags: Cyber Security, Data Privacy, Safety Tips, Smartphone, Tech News in hindi
FIRST PUBLISHED : May 16, 2023, 21:23 IST