now Use ChatGPT on WhatsApp know how to access it in hindi | WhatsApp पर अब करें ChatGPT से बात, कैसे एक्सेस करें; जानें यहां | HIndi news, Tech news
नई दिल्ली. Microsoft सपोर्ट वाला OpenAI का चैटबॉट ChatGPT अब वॉट्सऐप यूजर्स के लिए भी उपलब्ध है. खास बात ये है कि यूजर्स अब एक खास फोन नंबर (1-800-CHATGPT) के जरिए AI चैटबॉट से बातचीत कर सकते हैं. कंपनी ने अमेरिकी यूजर्स को फोन नंबर के जरिए हर महीने 15 मिनट की मुफ्त कॉल करने की सुविधा भी दी है. हालांकि WhatsApp पर ChatGPT से चैट करने की सुविधा हर जगह उपलब्ध है.
कंपनी ने जानकारी दी है कि शुरुआत में अमेरिका में लोगों को हर महीने 15 मिनट की वॉयस कॉलिंग मिलेगी. यह चैटजीपीटी से बात करने का एक प्रायोगिक तरीका है, इसलिए उपलब्धता और सीमाएं बदल सकती हैं.
To send a message on WhatsApp, just type in 1-800-242-8478 as the recipient. pic.twitter.com/tzFTd7FzUj
— OpenAI (@OpenAI) December 18, 2024