NEET UG Counselling 2025: MBBS में रिकॉर्ड बढ़ोतरी, 115900 सीटों पर होगा एडमिशन
NEET UG Counselling 2025: देशभर के मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन के लिए नीट यूजी काउंसलिंग (NEET UG Counselling 2025) की प्रक्रिया चल रही है. उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं, लेकिन इसी बीच केंद्र सरकार ने लोकसभा में यह जानकारी दी है कि हर साल हजारों MBBS सीटें खाली रह जाती हैं. यह आंकड़ा मेडिकल शिक्षा की वास्तविक स्थिति को उजागर करता है.
How Many MBBS Seats: कितनी है एमबीबीएस की सीटें?
केंद्र सरकार ने बताया कि साल 2020-21 में देश में MBBS की कुल 83,275 सीटें थीं, जो 2024-25 में बढ़कर 1,15,900 हो गईं. यानी करीब 39% की बढ़ोतरी हुई है. हालांकि इसके बावजूद 2021-22 में 2,012 सीटें खाली रहीं. 2022-23 में यह संख्या बढ़कर 4,146 हो गई. 2023-24 में यह घटकर 2,959 और 2024-25 में 2,849 रह गई. यानी सीटें तो बढ़ीं, लेकिन दाखिले पूरे नहीं हो पा रहे हैं.
सरकार ने यह भी स्पष्ट किया है कि इन आंकड़ों में AIIMS और JIPMER जैसे टॉप संस्थानों को शामिल नहीं किया गया है. इसका मतलब है कि मुख्यधारा के मेडिकल कॉलेजों में ही दाखिले पूरे नहीं हो पा रहे हैं. इससे यह भी सवाल उठता है कि क्या सभी कॉलेजों में इंफ्रास्ट्रक्चर या फैकल्टी पर्याप्त है?
157 नए मेडिकल कॉलेज
सरकार ने लोकसभा में बताया कि देश में 157 नए मेडिकल कॉलेज स्वीकृत किए गए हैं. इनमें से 131 पहले से काम कर रहे हैं. यह बढ़ोतरी नए मेडिकल कॉलेजों की स्थापना, इंफ्रास्ट्रक्चर सुधार और फैकल्टी डिवेलपमेंट की वजह से संभव हो पाई है. इसके साथ ही, 2023 में नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) ने “मिनिमम स्टैंडर्ड रिक्वायरमेंट” लागू किए हैं, जिससे कॉलेजों की गुणवत्ता बनी रहे.
NEET UG Counselling 2025: नीट काउंसलिंग का शेड्यूल
NEET UG काउंसलिंग 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन और फीस भुगतान की प्रक्रिया 21 जुलाई से 3 अगस्त 2025 तक चलेगी. इस अवधि के दौरान उम्मीदवार MCC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं और काउंसलिंग शुल्क का भुगतान कर सकते हैं. इसके बाद चॉइस फिलिंग और लॉकिंग की प्रक्रिया शुरू होगी, जिसमें अभ्यर्थी अपनी पसंद के मेडिकल कॉलेज और कोर्स चुन सकेंगे.
MCC (Medical Counselling Committee) के माध्यम से यह काउंसलिंग ऑल इंडिया कोटे (AIQ) के तहत की जा रही है, जिसमें AIIMS, JIPMER और केंद्रीय विश्वविद्यालयों समेत कई प्रमुख संस्थानों की सीटें शामिल हैं. रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख के बाद किसी भी छात्र को आवेदन करने का मौका नहीं मिलेगा.
यह भी पढ़ें: DU UG Admission 2025 दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन का तीसरा Round शुरू, जानें शेड्यूल और Dates
The post NEET UG Counselling 2025: MBBS में रिकॉर्ड बढ़ोतरी, 115900 सीटों पर होगा एडमिशन appeared first on Prabhat Khabar.