MCD Chunav 2022:एमसीडी चुनाव में जीत के लिए बीजेपी ने बनाया खास प्लान, बिहार भाजपा के 17 नेता संभालेंगे मोर्चा
MCD Chunav 2022:एमसीडी चुनाव में जीत के लिए बीजेपी ने बनाया खास प्लान, बिहार भाजपा के 17 नेता संभालेंगे मोर्चा
पटना। भाजपा ने दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव जीतने के लिए बिहार के करीब डेढ़ दर्जन दिग्गज पार्टी नेताओं की टीम उतार दी है। टीम के समन्वय का उत्तरदायित्व प्रदेश युवा मोर्चा के अध्यक्ष रहे चुके प्रदीप दूबे को दिया गया है। वहीं, राज्यसभा के एक सदस्य सहित छह सांसद, तीन वर्तमान और तीन पूर्व विधायकों को बिहारी मूल के मतदाताओं को रिझाने-समझाने का दायित्व मिला है।
2015 में बक्सर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ चुके हैं प्रदीप
दरअसल, दिल्ली नगर निगम क्षेत्र में बिहार के मतदाताओं की संख्या ठीक-ठाक है। प्रदीप दूबे के साथ संतोष पाठक दिल्ली एमसीडी चुनावों के लिए बिहार के नेताओं और कार्रयकर्ताओं के संयोजन की जिम्मेदारी संभालेंगे। प्रदीप भाजपा की ओर से 2015 में बक्सर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ चुके है। वे बनारस हिंदू विश्वविद्यालय छात्र संघ के अध्यक्ष भी रह चुके हैं।
ये नेता भी संभालेंगे मोर्चा
पार्टी ने राज्यसभा सदस्य सतीश चंद्र दूबे, दरंभगा सांसद सांसद गोपालजी ठाकुर, सिवान के पूर्व सांसद ओम प्रकाश यादव, अररिया के सांसद प्रदीप सिंह, औरंगाबाद के सांसद सुशील सिंह, पूर्व मंत्री व महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, बेगूसराय के विधायक कुंदन सिंह, रक्सौल के विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा, गौरियाकोठी के विधायक देवेश कांत सिंह, पूर्व जिला प्रभारी क्षितिज मोहन सिंह, प्रदेश महामंत्री किसान मोर्चा के रंजन तिवारी, जिला प्रभारी अशोक सिंह, पूर्व विधायक व बीजेपी के वरिष्ठ नेता रामेश्वर चौरसिया, प्रदेश प्रवक्ता संतोष पाठक और पूर्व प्रदेश मंत्री संजय सिंह चंद्रवंशी को यह जिम्मेदारी सौंपी है।
250 सीटों पर होना है चुनाव
दिल्ली नगर निगम में 250 सीटों पर चुनाव होना है। इसमें कई बिहारी प्रत्याशी भी भाजपा की टिकट पर चुनावी मैदान में हैं। ऐसे प्रत्याशियों की जीत पक्की करने के लिए पार्टी ने चुनाव प्रबंधन में दिग्गज माने जाने वाले सांसद, विधायक और संगठन से जुड़े वरिष्ठ नेताओं को दिल्ली में पार्टी की जीत सुनिश्चित करने की जिम्मदारी सौंपी है।
SOURCE – JAGRAN
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here