Maharashtra Oath Ceremony: मुख्यमंत्री तय नहीं, महाराष्ट्र में शपथ ग्रहण का डेट हो गया फाइनल, जानें शेड्यूल, देखें Video
Maharashtra Oath Ceremony: महाराष्ट्र में नयी सरकार के शपथ ग्रहण का डेट फाइनल हो आ चुका है. हालांकि अबतक राज्य के अगले मुख्यमंत्री कौन होंगे? यह तय नहीं हो पाया है. महाराष्ट्र प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा, महायुति सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 5 दिसंबर 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में मुंबई के आजाद मैदान में होगा. उन्होंने बताया, नयी सरकार 5 नवंबर को शाम 5 बजे शपथ लेगी. बावनकुले ने कहा, महाराष्ट्र की जनता जिस ऐतिहासिक शपथ ग्रहण कार्यक्रम का इंतजार कर रही है, इंतजार की घड़ी समाप्त हो चुकी है.
बीजेपी का होगा मुख्यमंत्री
महाराष्ट्र में भले ही अबतक मुख्यमंत्री के लिए नाम की घोषणा नहीं की गई है, लेकिन यह तय हो गया है कि राज्य का अगला सीएम बीजेपी का होगा. इससे पहले एकनाथ शिंदे और अजित पवार भी मुख्यमंत्री पद की रेस में आगे चल रहे थे. लेकिन दिल्ली जाने से पहले कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया था, जिसमें उन्होंने साफ कर दिया था कि सरकार गठन में उनकी ओर से कोई अड़चन नहीं है. शिंदे ने कहा था कि पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह जो फैसला करेंगे, उन्हें मान्य होगा. उन्होंने उसी दिन घोषणा कर दिया था कि राज्य में बीजेपी की अगुआई में ही सरकार बनेगी और मुख्यमंत्री भी बीजेपी का ही होगा.
Also Read: Maharashtra News: कैसी है कार्यवाहक CM एकनाथ शिंदे की तबीयत? चेकअप के बाद डॉक्टर ने दिया बड़ा अपडेट, देखें Video
महायुति भाजपा के सीएम के साथ सरकार बनाएगी : अजित पवार
सरकार गठन पर कार्यवाहक डिप्टी सीएम अजित पवार ने कहा, महायुति नेताओं की दिल्ली में हुई बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया कि महायुति बीजेपी के सीएम के साथ सरकार बनाएगी. शिवसेना और एनसीपी के डिप्टी सीएम होंगे. यह पहली बार नहीं है जब देरी हुई है. अगर आपको याद हो, तो 1999 में सरकार गठन में एक महीने का समय लगा था.