LPG से लेकर EMI तक… आज से बदल गए ये नियम, जानिए आपकी जेब पर कितना पड़ेगा असर

Rules Change: आज से अगस्त महीने की शुरुआत हो गई है. ऐसे में हर महीने की तरह इस महीने भी कई फाइनेंशियल नियमों में बदलाव कर दिए गए हैं. इन बदलावों में UPI से लेकर LPG गैस की कीमतों, और बैंकिग से जुड़े कई महत्वपूर्ण नियम शामिल हैं. जिसका असर सीधे आपके रोजमर्रा के कामों से लेकर आपकी पॉकेट पर पड़ने वाला है. इसलिए जरूरी है कि आप समय रहते इन बदलावों के बारे में जान लें.

यह भी पढ़ें: LPG Cylinder Price : महीने के पहले दिन सस्ता हो गया एलपीजी सिलेंडर, जानिए नए रेट्स

UPI के कई नियमों में हुआ बदलाव

आज 1 अगस्त से UPI के कई नियमों को बदल दिया गया है. जैसे कि अब यूजर्स सिर्फ दिन में 50 बार ही अपना बैलेंस चेक कर पाएंगे. एक दिन में सिर्फ 25 बार ही बैंक डिटेल्स देख पाएंगे. UPI ऑटोपे ट्रांजैक्शन का भी समय तय कर दिया गया है. पेमेंट का स्टेटस अब दिन में 3 बार ही चेक कर पाएंगे. UPI में इन नियमों को इसलिए लागू किया गया है, ताकि UPI सिस्टम पर ज्यादा भार न पड़ें और आराम से पेमेंट हो सके.

SBI क्रेडिट कार्ड पर इंश्योरेंस कवर बंद

अगर आप SBI कार्ड यूजर हैं, तो अब आपको बैंक के को-ब्रांडेड कार्ड्स पर मिलने वाले फ्री एयर एक्सीडेंट इंश्योरेंस का लाभ नहीं मिलेगा. SBI 11 अगस्त से अपनी इस सुविधा को बंद कर रही है. ऐसे में ELITE, PRIME और Platinum कार्ड यूजर्स को अब 50 लाख रुपये से लेकर 1 करोड़ रुपये तक का मिलने वाला बीमा नहीं मिलेगा. SBI इस इंश्योरेंस को UCO बैंक, सेंट्रल बैंक, करूर वैश्य बैंक, इलाहाबाद बैंक और पीएसबी के साथ मिलकर जारी करती थी. जिसे अब 11 अगस्त से बंद किया जा रहा है.

कमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमतों में कटौती

जुलाई की तरह अगस्त में भी कमर्शियल LPG गैस सिलेंडर के दाम घट गए हैं. जुलाई में कमर्शियल LPG सिलेंडरों के दाम 60 रुपये कम हुए थे. ऐसे में अगस्त में भी 19 किग्रा वाले कमर्शियल LPG सिलेंडर के दाम में 33.50 रुपये की कटौती कर दी गई है.

RBI करेगा ब्याज दरों पर फैसला

4 अगस्त से 6 अगस्त तक RBI की मौद्रिक नीति समिति (RBI MPC Meeting) बैठक करने वाली है. जिसमें RBI गवर्नर समिति के साथ मिलकर ब्याज दरों में बदलाव करने का फैसला लेंगे. ऐसे में इसका सीधा असर आम जनता द्वारा भुगतान किए जा रहे लोन की EMI पर पड़ सकता है.

अगस्त में बैंक हॉलिडे की लंबी लिस्ट

राखी से लेकर 15 अगस्त, जन्माष्टमी, गणेश चतुर्थी और रविवार और शनिवार की छुट्टियों के कारण इस महीने बैंक कई दिनों तक बंद रहेगा. ऐसे में आप अपना काम समय रहते कर लें वरना बैंक बंद होने के कारण आपको परेशानी हो सकती है.

किसानों को भेजी जाएगी 20वीं किस्त

2 अगस्त को देश भर के करोड़ों किसानों के खाते में पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त भेजी जाएगी. पीएम मोदी वाराणसी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किसानों के खाते में 2000 रुपया भेजेंगे.

यह भी पढ़ें: बुढ़ापे का सबसे बड़ा सहारा है ये सरकारी स्कीम, 8 करोड़ भारतीयों की बनी पहली पसंद, ऐसे करें ऑनलाइन एनरोल

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *