Lok Sabha Election 2024: आज थमेगा दूसरे चरण का प्रचार, पीएम मोदी, राहुल गांधी समेत कई नेताओं की धुंआधार रैली
Lok Sabha Election 2024: अठारहवीं लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग के लिए आज यानी बुधवार को प्रचार अभियान थम जाएगा. दूसरे चरण के तहत 8 लोकसभा सीटों के लिए 26 अप्रैल को मतदान होना है. ज्यादा से ज्यादा वोटरों को रिझाने के लिए विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता आज धुंआधार प्रचार अभियान कर रहे हैं. पीएम मोदी से लेकर राहुल गांधी प्रचार अभियान में शामलि हैं. पीएम मोदी आज मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में धुआंधार चुनाव प्रचार करने वाले हैं.वहीं कांग्रेस के नेता राहुल गांधी महाराष्ट्र में I.N.D.I.A अलायंस और महा विकास अघाड़ी के उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे.
दूसरे चरण में कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर है
दूसरे चरण के मतदान में कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. इसी कारण अपने उम्मीदवारों के प्रचार में दिग्गज नेता कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे है. दूसरे चरण के मतदान में बीजेपी उम्मीदवार प्रह्लाद जोशी, ओम बिरला, हेमा मालिनी, अरुण गोविल, नवनीत राणा, समेत कई और नेताओं की साख दांव पर हैं. वहीं कांग्रेस के शशि थरूर के तिरुवनंतपुरम और राहुल गांधी की वायनाड सीटों पर भी वोटिंग भी दूसरे चरण में होगी. बीते दिनों राहुल गांधी ने वायानाड में मेगा रोड शो किया था.
राजस्थान में आज थम जाएगा प्रचार
राजस्थान में 13 लोकसभा सीट पर होने वाले चुनाव के लिए प्रचार आज यानी बुधवार को थम जायेगा. इन सीट पर दूसरे चरण में मतदान होना है. लोकसभा चुनाव के तहत दूसरे चरण में राज्य में 13 लोकसभा क्षेत्रों टोंक-सवाईमाधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालोर, उदयपुर, बांसवाड़ा, चितौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा और झालावाड़-बारां में 26 अप्रैल को मतदान होगा. राजस्थान में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 152 उम्मीदवार मैदान में हैं. बता दें, राजस्थान में पहले चरण में 12 सीट- गंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझुनू, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा और नागौर के लिए मतदान हो चुका है.
यूपी की आठ सीटों पर चुनाव
दूसरे चरण में यूपी की आठ सीटों पर मतदान होने वाला है. इन सीटों में अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़ और मथुरा लोकसभा सीट शामिल हैं. यहां 26 अप्रैल को मतदान होगा. पश्चिमी उत्तर प्रदेश की इन आठ सीटों पर शुक्रवार सुबह सात से शाम छह बजे तक वोटिंग होगी.
पीएम मोदी की धुआंधार रैली
इधर बीजेपी के सबसे बड़े स्टार प्रचारक पीएम मोदी भी लगातार रैली और सभा कर रहे हैं. पूरे देश में पीएम मोदी धुआंधार रैली कर रहे हैं. इसी कड़ी में आज वो मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में चुनाव प्रचार अभियान करने वाले हैं. पीएम मोदी आज करीब 11 बजे छत्तीसगढ़ के सरगुजा में रैली करेंगे. इसके बाद पीएम मोदी मध्य प्रदेश जाएंगे, जहां सागर और बैतूल में उनकी रैली है. इसके अलावा पीएम मोदी भोपाल में एक रोड शो भी करने वाले हैं.
अमित शाह केरल में करेंगे रैली
भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी आज जोरदार रैली करने वाले है. शाह आज एनडीए उम्मीदवार के समर्थन में केरल में रैली करने वाले हैं. बता दें, केरल की सभी 20 लोकसभा सीट के लिए दूसरे चरण के तहत 26 अप्रैल को मतदान होगा. बुधवार शाम को चुनाव प्रचार खत्म हो जाएगा. शाह एनडीए उम्मीदवार शोभा सुरेंद्रन के चुनाव प्रचार में हिस्सा लेने के लिए पुन्नप्रा कार्मेल मैदान में रैली करेंगे.
राहुल गांधी महाराष्ट्र में करेंगे प्रचार
कांग्रेस नेता राहुल गांधी राहुल गांधी की तबीयत ठीक होने के बाद एक बार फिर उन्होंने प्रचार अभियान की कमान संभाल ली है. आज वो महाराष्ट्र के अमरावती और सोलापुर में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे.राहुल के प्रचार में फिर से शामिल होने को लेकर कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने सोशल मीडिया एक्स मंगलवार को पोस्ट कर लिखा था कि राहुल गांधी महाराष्ट्र से अपना चुनाव प्रचार फिर से शुरू करेंगे. बता दें, वह दोपहर साढ़े 12 बजे अमरावती लोकसभा क्षेत्र में और दोपहर साढ़े 3 बजे सोलापुर में जनसभा को संबोधित करेंगे.
Also Read: Today News Wrap: कई राज्यों में थम जाएगा भोंपू, भोपाल में आज शाम रोड शो करेंगे पीएम मोदी, पढ़ें सुबह की बड़ी खबरें
The post Lok Sabha Election 2024: आज थमेगा दूसरे चरण का प्रचार, पीएम मोदी, राहुल गांधी समेत कई नेताओं की धुंआधार रैली appeared first on Prabhat Khabar.