JIO यूजर्स के लिए आए खास प्लान, एनिवर्सिरी पर खुश होकर कंपनी ने 6 दिनों के लिए खोला खजाना

नई दिल्ली. 8 साल पहले रिलायंस जियो ने भारत को डिजिटल बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया था. आज यह 490 मिलियन से अधिक ग्राहकों के साथ एक दिग्गज कंपनी है. अब जियो अपनी 8वीं वर्षगांठ पर अपने ग्राहकों के लिए एक खास तोहफा लेकर आया है. रिलायंस जियो ने इस मौके पर अपने यूजर्स के लिए कुछ खास रिचार्ज प्लान्स पर शानदार ऑफर की घोषणा की है. यह ऑफर 5 सितंबर से 10 सितंबर के बीच रिचार्ज करने पर लागू होगा. इस ऑफर के तहत ग्राहकों को तीन खास फायदे मिलेंगे, जिनकी कुल कीमत ₹700 तक की होगी. यह फायदे चुनिंदा क्वार्टरली प्लान्स और वार्षिक प्लान्स पर उपलब्ध हैं.

इस खास ऑफर के तहत ₹899 और ₹999 के तिमाही अथवा क्वार्टरली प्लान्स और ₹3599 के वार्षिक प्लान पर विशेष लाभ दिए जा रहे हैं. ₹899 और ₹999 वाले प्लान्स की वैलिडिटी क्रमशः 90 और 98 दिनों की होती है, जिसमें हर दिन 2GB डेटा मिलता है. वहीं, ₹3599 के वार्षिक प्लान में हर दिन 2.5GB डेटा का लाभ मिलता है, जिसकी वैलिडिटी पूरे 365 दिनों की है.

तीन खास फायदे: OTT सब्सक्रिप्शन, डेटा पैक और वाउचर्स
इन प्लान्स के साथ ग्राहकों को तीन खास फायदे मिलेंगे, जिनमें 10 OTT सब्सक्रिप्शन और 10GB डेटा पैक, ज़ोमैटो गोल्ड मेंबरशिप, और AJIO वाउचर्स शामिल होंगे.

10 OTT सब्सक्रिप्शन और 10GB डेटा पैक में ₹175 की कीमत के इस फायदे में 10 ओटीटी प्लेटफॉर्म्स का सब्सक्रिप्शन और 10GB डेटा पैक मिलता है, जिसकी वैलिडिटी 28 दिनों की होगी. तीन महीने की ज़ोमैटो गोल्ड मेंबरशिप, वो भी बिल्कुल मुफ्त में ऑफर की जा रीह है. अगर आप खाने के शौकीन हैं, तो यह ऑफर विशेष तौर पर आपके लिए है. AJIO से ₹2999 से अधिक की खरीदारी करने पर ₹500 का वाउचर मिलेगा.

जियो की शुरुआत आठ साल पहले हुई थी, जब कंपनी ने भारत को डिजिटल रूप से सक्षम बनाने का सपना देखा था. तब से लेकर अब तक जियो ने न केवल अपने ग्राहकों को हाई स्पीड डेटा सस्ता और सुलभ बनाया, बल्कि देश के डिजिटल विकास में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया है.

Tags: JIO News, JIO Service, Reliance Jio

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *