Jharkhand Election 2024: ‘घुसपैठियों को झारखंड से निकालेंगे बाहर’, बरकट्ठा में गरजे अमित शाह, सीएम हेमंत सोरेन पर लगाया

Jharkhand Election 2024: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को झारखंड दौरे पर हैं. उन्होंने बरकट्ठा से एक चुनावी सभा को संबोधित किया. अमित शाह ने प्रदेश के सीएम हेमंत सोरेन पर जमकर हमला किया. उन्होंने सरकार पर तुष्टिकरण का आरोप लगाया. शाह ने कहा कि तुष्टीकरण में डूबी हेमंत सोरेन सरकार झारखंड का भला नहीं कर सकती. इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठियों के लिए झारखंड के द्वार खुले है. बड़ी संख्या में घुसपैठ हो रही है. अमित शाह ने कहा कि हम घुसपैठियों को झारखंड की जमीन से बाहर निकालेंगे.

झारखंड में करना है परिवर्तन- अमित शाह

अमित शाह ने बरकट्ठा से गरजते हुए कहा कि आने वाले दिनों में झारखंड में परिवर्तन करना है. इंडी अलाइंस की सरकार को उखाड़ फेंकना हैं. झारखंड में एक बार फिर कमल खिलाना है. भ्रष्टाचारी मुख्यमंत्री को बदलना है. युवाओं को बचाने के लिए परिवर्तन करना है.

सीएम हेमंत सोरेन पर शाह ने बोला हमला

झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार पर हमला करते हुए अमित शाह ने कहा कि सीएम हेमंत सोरेन ने वादा किया था कि प्रदेश में हर साल पांच लाख युवाओं को नौकरी मिलगी. नहीं तो इस्तीफा दे दूंगा. अमित शाह ने इस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि क्या 25 लाख युवाओं को अब तक नौकरी मिली.

The post Jharkhand Election 2024: ‘घुसपैठियों को झारखंड से निकालेंगे बाहर’, बरकट्ठा में गरजे अमित शाह, सीएम हेमंत सोरेन पर लगाया appeared first on Prabhat Khabar.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *