Jaat Box Office Collection Day 2: दूसरे दिन ही पटरी से उतर जाएगी सनी देओल की ‘जाट’, ट्रेड एक्सपर्ट्स ने कह डाली बड़ी बात

Jaat Box Office Collection Day 2: सनी देओल की अगस्त 2023 में रिलीज हुई फिल्म ‘गदर 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर गदर काट दिया था. फिल्म ने पुरे भारत में 525 करोड़ और वर्ल्ड वाइड 686 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. इसके बाद एक बार फिर सनी देओल अपनी नई फिल्म ‘जाट’ के साथ बड़े पर्दे पर वापसी कर चुके हैं. हालांकि, इस फिल्म ने पहले ही दिन ‘गदर 2’ से कई गुना कम कमाई की है, जो काफी निराशाजनक है. ओपनिंग डे पर जहां ‘गदर 2’ ने 40.10 करोड़ रुपए कमाए थे. तो वहीं, ‘जाट’ ने सिर्फ 9.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. ऐसे में फिल्म दूसरे दिन कैसा प्रदर्शन करती है, इसपर आइए जानते हैं एक्सपर्ट्स की राय.

दूसरे दिन कमाई में आएगा ड्रॉप?

ट्रेड एक्सपर्ट्स अतुल मोहन और तरण आदर्श ने अमर उजाला को दिए एक इंटरव्यू में फिल्म के फर्स्ट डे कलेक्शन को लेकर बात की है. उन्होंने ओपनिंग डे की कमाई पर बात करते हुए बताया कि फिल्म शाम तक ठीक-थक कमाई कर सकती है. वहीं, दूसरे दिन इसकी कमाई में गिरावट दर्ज की जाएगी. तरण आदर्श ने कहा, ‘इंडस्ट्री वालों का तो कहना था कि 6 से 7 करोड़ की ही ओपनिंग मिलेगी पर अभी नाइट शोज का कलेक्शन सामने आना बाकी हैं ऐसे में उम्मीद है कि फिल्म डबल डिजिट में तो कमाई कर ही लेगी.’

उन्होंने आगे कहा, ‘उम्मीद इससे बेहतर की थी पर चूंकि फिल्म की एडवांस बुकिंग ही एक दिन पहले शुरू हुई तो उससे काफी असर पड़ा। यह मास फिल्म है यूपी हो, बिहार हो या राजस्थान हो.. सभी जगह परफॉर्म करेगी. कल तो जहां तक है इसके कलेक्शन में ड्रॉप आएगा. बाकी शनिवार-रविवार बेहतर परफॉर्म कर सकती है.’

डीसेंट वीकेंड कलेक्शन निकाल लेगी फिल्म

वहीं, ट्रेड एनालिस्ट अतुल मोहन ने इस बारे में बात करते हुए कहा, ‘फिल्म ने पहले दिन उम्मीद से थोड़ा सा कम परफॉर्म किया है. हमें इससे ज्यादा बेहतर ओपनिंग की उम्मीद थी पर फिल्म का प्रमोशन थोड़ा धीमा रहा. हालांकि, आने वाले तीन दिनों में इसकी कमाई बेहतर होगी. यह एक डीसेंट वीकेंड कलेक्शन निकाल लेगी.’

एक्सपर्ट्स की बात जानकार यह मालूम पड़ता है कि फिल्म वीकेंड में अच्छी कमाई कर सकती है.

जाट की स्टार कास्ट

जाट के निर्देशन की कमान गोपीचंद मलिनेनी के संभाली है. फिल्म में सनी देओल के अलावा रेजिना कसांड्रा, रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह, संयमी खेर, राम्या कृष्णन और जगपति बाबू जैसे स्टार्स नजर आए हैं.

यह भी पढ़े: Box Office Report: जाट-सिकंदर के साम्राज्य पर मंडराया ‘गुड बैड अग्ली’ का खतरा, ओपनिंग डे पर कर डाली 3 गुना ज्यादा कमाई

The post Jaat Box Office Collection Day 2: दूसरे दिन ही पटरी से उतर जाएगी सनी देओल की ‘जाट’, ट्रेड एक्सपर्ट्स ने कह डाली बड़ी बात appeared first on Prabhat Khabar.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *