iqoo z10r may launch soon specifications leaked geekbench listing revealed camera battery- लॉन्च से पहले ही लीक हुई iQOO Z10R की सभी खासियत, बजट कीमत में सबकुछ होगा दमदार

Last Updated:

iQOO Z10R को लेकर कई रिपोर्ट सामने आई है. हाल ही इसकी लिस्टिंग भी देखी गई है, जहां से फोन के फीचर्स और कीमत का पता चल गया है.

लॉन्च से पहले लीक हुई iQOO Z10R की सभी खासियत, बजट कीमत में सबकुछ होगा दमदार

iQOO Z10R को लेकर जानकारी लीक हुई है.

iQOO के फोन भारत में बहुत तेजी से पॉपुलर हो रहे हैं, और अब कंपनी एक और मिड-रेंज स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. इसका नाम iQOO Z10R बताया जा रहा है. फिलहाल कंपनी ने अभी इस फोन के फीचर्स को लेकर कोई ऑफिशियल ऐलान नहीं किया है, लेकिन हाल ही में एक लीक रिपोर्ट में इसके कई फीचर्स का खुलासा कर दिया है. ये फोन हाल ही में GeekBench लिस्टिंग में भी देखा गया था, जहां इसे 1099 सिंगल-कोर स्कोर और 2989 मल्टी-कोर स्कोर मिले हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि ये फोन बाद में Vivo ब्रांड के तहत Vivo T4R नाम से भी लॉन्च किया जा सकता है.

लीक रिपोर्ट के मुताबिक, iQOO Z10R में 6.77 इंच का 120Hz क्वाड कर्व्ड OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है, जो शानदार विजुअल एक्सपीरियंस देने में मदद करेगा. ये फोन MediaTek Dimensity 7400 प्रोसेसर से लैस हो सकता है. बता दें कि ये प्रोसेसर मोटोरोला एज 60 Fusion और रियलमी नार्जो 80 Pro जैसे डिवाइसेस में भी दिया गया था.

कैमरे के तौर पर iQOO Z10R में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा हो सकता है जिसमें OIS (Optical Image Stabilization) भी होने की उम्मीद है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए iQOO के आने वाले इस फोन में 32 मेगापिक्सल या 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलने की उम्मीद की जा रही है. खास बात ये है कि इस फोन के फ्रंट और रियर दोनों कैमरे 4K वीडियो रिकॉर्डिंग का सपोर्ट मिलता है.

पावर के लिए फोन में 6,000mAh की बड़ी बैटरी दी जा सकती है जो 90W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी. कीमत को लेकर भी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं मिली है, लेकिन ऐसा पता चला है कि इस फोन की कीमत 20,000 रुपये से कम हो सकती है.

authorimg

Afreen Afaq

Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven …और पढ़ें

Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven … और पढ़ें

hometech

लॉन्च से पहले लीक हुई iQOO Z10R की सभी खासियत, बजट कीमत में सबकुछ होगा दमदार

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *