iphone at just 20000 rupees how to get this deal know process on flipkart goat sale- यहां 20,000 रुपये में मिल रहा है iPhone 16, इस डील से आप भी सस्ते में ला सकते हैं घर

Last Updated:

अगर आप ऐपल के फैन हैं तो iPhone 16 खरीदने का ये बेहतरीन मौका है क्योंकि Flipkart पर न सिर्फ कीमत कम हुई है बल्कि बैंक और एक्सचेंज ऑफर्स से आप और भी बचत कर सकते हैं.

यहां 20,000 रु में मिल रहा है iPhone 16, इस डील से आप भी सस्ते में लाएं खर

iphone 16 पर धमाकेदार ऑफर.

हाइलाइट्स

  • फ्लिपकार्ट पर iPhone 16 सस्ते में मिल रहा है.
  • आईफोन 16 एक्सचेंज ऑफर, बैंक ऑफर के साथ काफी सस्ता हो जाता है.
  • Phone 16 में 3561mAh की बैटरी दी गई है.
फ्लिपकार्ट की GOAT Sale 2025 के तहत कई फोन पर तगड़े डिस्काउंट दिए जा रहे हैं. इनमें से एक बेस्ट डील की बात करें तो लेटेस्ट आईफोन को एक अच्छे दाम पर घर लाया जा सकता है. यहां हम बात कर रहे हैं iPhone 16 सीरीज़ पर मिलने वाले शानदार ऑफर की. फ्लिपकार्ट पर iPhone 16 (128GB) सिर्फ 69,999 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है, जबकि इसकी असली कीमत ₹79,900 है.

इतना ही नहीं अगर आप एक्सचेंज ऑफर का फायदा उठाते हैं तो ये और भी सस्ता हो जाएगा. अगर आप अपना पुराना फोन बदलते हैं, तो आपको इसपर 59,700 तक का फायदा मिल सकता है. हालांकि पुराने फोन की हालत और मॉडल पर निर्भर करेगा की आपको उसकी कितनी वैल्यू मिल जाएगी.

इसके अलाव HDFC Bank और IDFC First Bank के कार्ड पर भी 10% तक का इंस्टेंट डिस्काउंट का फायदा भी मिलेगा. आखिर में अगर आप और भी बचत करना चाहते हैं तो UPI पेमेंट करके या Flipkart SuperCoins इस्तेमाल करके और भी डिस्काउंट पा सकते हैं. ये आईफोन Ultramarine, Pink, White, Black और Teal कलर ऑप्शन में आता है.
कैसे हैं नए आईफोन के फीचर्स…
Apple का फ्लैगशिप स्मार्टफोन iPhone 16 शानदार फीचर्स के साथ आता है. इसमें 6.1-इंच का Super Retina XDR OLED डिस्प्ले दिया गया है, जो Ceramic Shield प्रोटेक्शन के साथ आता है. इससे स्क्रीन ज्यादा मजबूत और टिकाऊ हो जाती है. ये फोन iOS 18 पर काम करता है और इसमें लेटेस्ट A18 चिपसेट के साथ 8GB रैम दी गई है.

स्टोरेज के लिए इसके बेस मॉडल में 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है, जबकि टॉप वेरिएंट में ये 512GB तक जाता है. कैमरे की बात करें तो इसमें पीछे की तरफ 48 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है.

बैटरी की बात करें तो ऐपल iPhone 16 में 3561mAh की बैटरी दी गई है, जो 25W वायर्ड और वायरलेस चार्जिंग दोनों को सपोर्ट करती है.

authorimg

Afreen Afaq

Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven …और पढ़ें

Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven … और पढ़ें

hometech

यहां 20,000 रु में मिल रहा है iPhone 16, इस डील से आप भी सस्ते में लाएं खर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *