India vs Thailand Live Score Women Asia Cup Semi Final: भारत को दूसरी सफलता, नत्थाकन चैंथम कैच आउट

India vs Thailand Live Score Women Asia Cup Semi Final: भारत को दूसरी सफलता, नत्थाकन चैंथम कैच आउट

India vs Thailand Live Score Women Asia Cup Semi Final: भारत को दूसरी सफलता, नत्थाकन चैंथम कैच आउट

India Women vs Thailand Women Live Score Asia Cup T20 2022 Semi Final: शेफाली वर्मा (Shafali Verma) और कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की संघर्षपूर्ण पारियों की बदौलत थाईलैंड की शानदार गेंदबाजी के खिलाफ खेलते हुए टीम इंडिया ने महिला एशिया कप सेमीफाइनल मुकाबले में 148/5 का स्कोर खड़ा किया. फाइनल में पहुंचने के लिए टीम इंडिया के सामने 149 रन बचाने का लक्ष्य है.

थाईलैंड ने सिलहट में खेले जा रहे महिला एशिया कप सेमीफाइनल मैच में भारत के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है. ग्रुप चरण में पाकिस्तान के खिलाफ मिली छोड़कर, हरमनप्रीत की अगुवाई वाली टीम इंडिया अजेय रही है. हालांकि पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. टीम इंडिया ने अपनी स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना का विकेट पांचवें ओवर में खोया. वहीं शेफाली वर्मा 28 गेंदो पर 42 रनों की शानदार पारी खेलकर दसवें ओवर में कैच आउट हुई.

दूसरा विकेट गिरने के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर और जेमिमा रॉड्रिगेस ने मिलकर पारी को संभाला. दोनों बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिए 42 रन की ठोस साझेदारी बनाई. जिसकी मदद से टीम इंडिया ने 100 रन का आंकड़ा पार किया. टीम इंडिया को तीसरा झटका 14वें ओवर में लगा. थिपाचा पुथावोंग की पांचवीं गेंद पर जेमिमा (26 गेंदो पर 27 रन) आगे शॉट खेलने की कोशिश में रोसनेन कानो के हाथों कैच आउट हुईं.

जेमिमा के आउट होने के बाद 16वें ओवर में भारतीय टीम का चौथा विकेट गिरा. सोर्ननारिन टिप्पोच की चौथी गेंद पर स्लॉग स्वीप लगाने की कोशिश में रिचा घोष विकेट के सामने बीट हुई और अंपायर ने एलबीडबल्यू आउट का इशारा किया. इसके बाद पारी की जिम्मेदारी पूरी तरह से कप्तान हरमनप्रीत पर आ गई. भारतीय कप्तान पर रनों की गति बढ़ाने का दबाव था लेकिन थाईलैंड के गेंदबाजों ने उन्हें बड़े शॉट खेलने का मौका नहीं दिया.

 18वें ओवर में कौर ने टिप्पोच की पांचवीं गेंद पर मिड विकेट की दिशा में हवाई शॉट लगाने लेकिन फील्डर कैच पकड़ने में नाकाम रहीं. अगली गेंद पर हरमनप्रीत ने फिर से वही शॉट खेला और इस बार नत्थाकन चैंथम ने कोई गलती नहीं की. भारतीय कप्तान 30 गेंदो पर 36 रन की पारी खेलकर आउट हुईं.

20वें ओवर में भारत का छठां विकेट गिरा. ओवर की आखिरी गेंद पर बड़ा शॉट लगाने की कोशिश में दीप्ति शर्मा लॉन्ग ऑन बाउंड्री पर कैच आउट हुई. इसी के साथ टीम इंडिया मो 148/5 के स्कोर पर अपनी पारी खत्म की.

हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *