IND Vs NZ: स्पेशल ऑफर मिलते ही तीसरे वनडे की सभी टिकटें बिकी, एक टिकट पर देखें 2 मैच

IND Vs NZ: स्पेशल ऑफर मिलते ही तीसरे वनडे की सभी टिकटें बिकी, एक टिकट पर देखें 2 मैच

IND Vs NZ: स्पेशल ऑफर मिलते ही तीसरे वनडे की सभी टिकटें बिकी, एक टिकट पर देखें 2 मैच

IND vs NZ 3rd ODI: भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला बुधवार को क्राइस्टचर्च के हेग्ले ओवल मैदान ((Hagley Oval Christchurch) पर खेला जाना है. पहला मैच हारने के बाद टीम इंडिया सीरीज में 0-1 से पीछे चल रही है. दोनों टीमों के बीच दूसरा वनडे बारिश के कारण रद्द हो गया था. तीसरे वनडे मुकाबले के लिए सभी टिकटें पहले ही बिक चुकी है.

आयोजकों ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरे और अंतिम मुकाबले के लिए टिकटों को एक स्पेशल ऑफर के तहत बेचा गया है. स्टेडियम की ओर से बताया गया है कि तीसरे वनडे मुकाबले के लिए टिकट खरीदने वाले सभी दर्शक इस स्टेडियम पर होने वाले अगले इंटरनेशनल मैच को फ्री में स्टेडियम में बैठकर देख सकते हैं.

आयोजकों ने कहा कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले तीसरे मैच के लिए जिन दर्शकों ने टिकटें खरीदी है, वे इसी टिकट से न्यूजीलैंड का अगला इंटरनेशनल मैच भी में स्टेडियम में बैठकर देख सकते हैं, जोकि शुक्रवार को बांग्लादेश के खिलाफ होने वाला न्यूजीलैंड महिला टीम का अगला टी20 इंटरनेशनल मैच है.

सीरीज ड्रॉ कराने के लिए भारत को हर हाल में जीतना होगा मैच

तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारत 0-1 से पिछे है. ऐसे में अब सीरीज ड्रॉ कराने के लिए शिखर धवन की कप्तानी वाली टीम इंडिया को हर हाल में अंतिम मैच जीतना होगा. कीवी टीम ने पहला वनडे 7 विकेट से जीता था. सीरीज का दूसरा मुकाबला बारिश के कारण पूरा नहीं खेला जा सका था और रद्द हो गया. तीसरा मैच अगर रद्द भी हो जाता है तो न्यूजीलैंड सीरीज अपने नाम कर लेगी.

भारत और न्यूजीलैंड की वनडे टीम:

भारत: शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, शुबमन गिल, सूर्यकुमार यादव, दीपक हूडा, शाहबाज अहमद, वाशिंगटन सुंदर, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर, कुलदीप सेन, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, उमरान मलिक, युजवेंद्र चहल.

न्यूजीलैंड: फिन एलेन, ग्लेन फिलिप्स, केन विलियम्सन, डेरिएल मिशेल, जेम्स नीशाम, माइकल ब्रेसवेल, डेवॉन कॉनवे, टॉम लेथम, एडम मिल्ने, लॉकी फर्ग्युसन, मेट हेनरी, टिम साऊदी.

source – india.com

हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *