IND Vs NZ 3rd T20i: सीरीज का आखिरी मैच, क्या बारिश बिगाड़ेगी आज का खेल!
IND Vs NZ 3rd T20i: सीरीज का आखिरी मैच, क्या बारिश बिगाड़ेगी आज का खेल!
भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच अब से कुछ ही देर बाद नेपियर में तीसरा और आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच खेला जाएगा. भारत ने इस सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. लेकिन फैन्स को मैच से पहले बारिश की भी चिंता है क्योंकि सीरीज का पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था और इसके चलते फैन्स क्रिकेट का लुत्फ नहीं ले पाए थे.
इसके बाद दूसरे मैच में भारत ने 65 रनों से जीत दर्ज की. अब सीरीज को बराबरी पर खत्म करने के लिए न्यूजीलैंड को हार हाल में यह मैच जीतना होगा लेकिन उससे पहले यहां बारिश पर भी उसकी नजर होगी ताकि यह मैच खेला जा सके.
नेपियर के मैकलीन पार्क में मौसम की अगर बात करें तो इंद्र देवता क्रिकेट फैन्स पर मेहरबान दिख रहे हैं क्योंकि मैच के समय यहां बारिश की आशंका न के बराबर है. हालांकि मैच से पहले और मैच के बाद देर रात को करीब 3 घंटे की बारिश हो सकती है. हालांकि नेपियर का मैदान बादलों से भी घिरा रहेगा. मौसम वेबसाइट एक्यूवेदर के मुताबिक, मंगलवार देर रात से बुधवार सुबह तक यहां रुक-रुक कर बारिश होने की संभावना है.
लेकिन अभी कुछ देर पहले ही नेपियर में बारिश हो रही है. क्रिकेट कॉमेंटेटर हर्षा भोगले ने अपने टि्वटर हैंडल पर भारतीय समयानुसार सुबह करीब 10 बजे नेपियर मैदान का एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह बारिश से बचने के लिए छाता लेकर स्टेडियम के एक स्टैंड में खड़े नजर आ रहे हैं और उन्होंने भी उम्मीद जताई कि मैच के वक्त तक यहां का मौसम खुल जाएगा.
हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टी20 सीरीज खेलने गई टीम इंडिया ने पहला मैच बारिश में धुलने के बाद दूसरे मैच में जमकर अपना खेल दिखाया. भारत ने यहां सूर्यकुमार यादव के शतक की बदौलत 191 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड टीम कप्तान केन विलियमसन के 61 रनों की बदौलत 126 रन ही बना पाई और 65 रनों से यह मैच हार गई.
भारतीय टीम के लिए ऑलराउंडर दीपक हुड्डा ने सर्वाधिक 4 विकेट अपने नाम किए. उन्होंने सिर्फ 2.5 ओवर बॉलिंग कर 10 रन खर्च किए थे. हुड्डा के अलावा मोहम्मद सिराज (2/24) और युजवेंद्र चहल (2/26) ने भी 2-2 विकेट अपने नाम किए थे.
कीवी टीम सीरीज में बराबरी करने के लिए हर हाल में यह चाहेगी कि यहां बारिश खेल में कोई खलल न डाले. हालांकि भारतीय टीम भी अपनी विजयी लय कायम रखते हुए 2-0 से यह सीरीज अपने नाम करना चाहेगी.
source – india.com
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here