IIT इंदौर के बाद मध्य प्रदेश को मिला नए IIT का तोहफा, मोहन यादव की सरकार का बड़ा ऐलान
MP Budget 2025: मध्य प्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने आज बजट पेश किया जिसमें उन्होंने राज्य में नए आईआईटी कॉलेज की घोषणा की, साथ ही बजट में 3 लाख नौकरियों के साथ छात्रों और रोजगार के क्षेत्र में कई बड़े ऐलान किए गए.
MP Budget 2025: मध्य प्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने आज वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 4 लाख 21 हजार 32 करोड़ रुपए का बजट पेश किया है. इस बार के बजट में यह खास है कि इसमें कोई भी नया टैक्स नहीं लगाया गया है. बजट में इस बार छात्रों के लिए खास सौगात है. राज्य में अगले 5 सालों में नए आईआईटी बनवाये जायेंगे जिससे टेक्निकल क्षेत्र में राज्य को अच्छी बढ़त मिलेगी. साथ ही यहां जानें डिटेल में कि इस बजट में छात्रों और रोजगार के क्षेत्र में क्या- क्या खास है.
उप मुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री श्री जगदीश देवड़ा द्वारा मध्यप्रदेश विधानसभा में बजट 2025-2026 का प्रस्तुतीकरण #BudgetForViksitMPhttps://t.co/d8fSDEjbVM
— Jansampark MP (@JansamparkMP) March 12, 2025
3 लाख लोगों को मिलेगा रोजगार
प्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने घोषणा की है कि राज्य में 39 नए औद्योगिक क्षेत्र विकसित किए जाएंगे, जिससे 3 लाख से अधिक लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है. सरकार का लक्ष्य औद्योगिक विकास को गति देना और युवाओं के लिए अधिक से अधिक रोजगार के अवसर सृजित करना है. इसके अलावा, विशेष पिछड़ी जातियों के उत्थान के लिए सरकार ने अब तक 53,000 से अधिक आवासों का निर्माण पूरा कर लिया है, जिससे हजारों परिवारों को सुरक्षित और स्थायी आवास उपलब्ध हो सकेगा. सरकार की यह पहल सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने और वंचित वर्गों के जीवन स्तर को सुधारने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. शिक्षा के क्षेत्र में भी सरकार नए आयाम स्थापित कर रही है. प्रदेश में 22 नए छात्रावासों का निर्माण किया जाएगा, जिससे दूर-दराज के इलाकों से आने वाले विद्यार्थियों को बेहतर रहने और पढ़ाई की सुविधाएं मिलेंगी. यह निर्णय विशेष रूप से ग्रामीण और आर्थिक रूप से कमजोर पृष्ठभूमि के विद्यार्थियों के लिए लाभदायक सिद्ध होगा.
Also Read: MP Budget 2025: बजट न पूछो ‘मोहन’ का, सब कुछ राधे-राधे है…..लाड़ली बहना
राज्य में MBBS के लिए बढ़ाई जाएंगी सीटें
वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने घोषणा की है कि प्रदेश में चिकित्सा शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए एमबीबीएस की 400 नई सीटें बढ़ाई जाएंगी, जिससे अधिक विद्यार्थियों को डॉक्टर बनने का अवसर मिलेगा और स्वास्थ्य सेवाओं को भी मजबूती मिलेगी. इसके साथ ही, प्रदेश में 11 नए आयुर्वेदिक कॉलेज स्थापित किए जाएंगे, जिससे पारंपरिक चिकित्सा प्रणाली को बढ़ावा मिलेगा और आयुर्वेदिक शिक्षा के क्षेत्र में नई संभावनाएं विकसित होंगी. पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए सरकार ने सभी शासकीय वाहनों को 15 वर्ष की आयु पूर्ण होने के बाद रजिस्टर्ड व्हीकल स्क्रैपिंग फेसिलिटी (RVSF) के माध्यम से अनिवार्य रूप से स्क्रैप कराने का निर्णय लिया है. यह पहल प्रदूषण को कम करने और हरित परिवहन नीति को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी.
Also Read: MP Budget 2025: 3 लाख नौकरियों से युवा वर्ग को मिलेगा नया भविष्य, शिक्षा विभाग के लिए और क्या? जानें यहां
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.