How to send whatsapp message without saving number no to create contact in phonebook – News18 हिंदी

Send whatsapp message without saving number: वॉट्सऐप (WhatsApp) के बिना अब काम चल पाना काफी मुश्किल लगता है. इसपर चैटिंग करने के अलावा भी कई चीज़े की जा सकती है. किसी को मीलों दूर से फोटो भेजना हो, वीडियो सेंड करना हो या फिर लोकेशन या कॉन्टैक्ट भेजना हो. सभी काम वॉट्सऐप के ज़रिए बहुत आसानी से हो जाते हैं. यूज़र्स के एक्सपीरएंस को बेहतर बनाने के लिए वॉट्सऐप भी आए दिन नए-नए फीचर पेश करता है.

लेकिन सोलों से वॉट्सऐप चलाने वाले लोगों को एक कमी हमेशा खलती है. वह ये है कि अगर वॉट्सऐप पर किसी को मैसेज भेजना हो तो बिना उसका नंबर सेव किए नहीं भेजा जा सकता है. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे तरीके के बारे में बताने जा रहे हें जिससे आप वॉट्सऐप पर बिना नंबर सेव किए भी मैसेज भेज सकेंगे….

बता दें कि वॉट्सऐप पर बिना नंबर सेव किए मैसेज भेजना चाहते हैं तो उसके लिए कोई ऑफिशियल तरीका नहीं है, लेकिन एक जुगाड़ से ऐसा किया जा सकता है.

स्टेप 1: इसके लिए सबसे पहले अपने फोन में कोई भी वेब ब्राउजर ओपेन करें लें.

स्टेप 2: अब इस लिंक wa.me/91XXXXXXXXXX को कॉपी कर एड्रेस बार में पेस्ट कर लें. अपने नंबर को देश के कोड साथ X की जगह पर उस फोन नंबर को डाल दें जिसका नंबर आप सेव नहीं करना चाहते हैं. बता दें कि भारत के लिए +91 कोड है.

स्टेप 3: अब आप जैसे ही एंटर करेंगे तो एक वेबपेज ओपन हो जाएगा. यहां आपको ‘Continue to Chat’ ऑप्शन पर जाना होगा.

स्टेप 4: यहां पर आपको ‘Open WhatsApp’ ऑप्शन पर जाना होगा.

स्टेप 5: जैसे ही अब वॉट्सऐप पर रीडायरेक्ट किए जाएंगे, आपके सामने उसी नंबर के साथ चैट खुल जाएगी, और बाकी मैसेज की तरह इसपर भी आप जो चाहेंगे वह मैसेज भेज पाएंगे.

भविष्य में आप इसी तरीके का इस्तेमल करके किसी को भी उसका नंबर सेव किए बिना मैसेज सेंड कर सकते हैं.

Tags: Tech Tricks, Whatsapp, WhatsApp Account

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *