How to control TV with phone – Smartphone Hacks: बार-बार खो जाता है टीवी का र‍िमोट? अपने फोन से करें टीवी कंट्रोल, जानें कैसे

Last Updated:

अक्‍सर आपके टीवी का र‍िमोट भी अक्‍सर खो जाता है या टूट गया है, तो नया र‍िमोट खरीदने पर पैसे बर्बाद न करें. अपने फोन से ही आप टीवी कंट्रोल सकते हैं.आइये जानते हैं कैसे?

gogole-serarch-btn
बार-बार खो जाता है टीवी का र‍िमोट? अपने फोन से करें टीवी कंट्रोल, जानें कैसे
Smartphone Hacks: आपने अक्‍सर ये गौर क‍िया होगा क‍ि जब भी आप टीवी ऑन करने की सोचते हैं, उसका र‍िमोट ही नहीं म‍िलता. ऐसे में आप टीवी देखना का आइड‍िया ही ड्रॉप कर देते हैं. लेक‍िन आपको बता दें क‍ि आप अपने पुराने फोन का इस्‍तेमाल कर टीवी देखने की चाहत को पूरी कर सकते हैं. यही नहीं आप अपने स्‍मार्टफोन का इस्‍तेमाल कर घर के बाहर रहते हुए भी अपने Android TV को कंट्रोल कर सकते हैं.

हां, अपने फोन से घर के बाहर से भी अपने Android TV को कंट्रोल करना संभव है. आइये आपको बताते हैं क‍ि अपने स्‍मार्टफोन के जर‍िए आप कैसे अपने टीवी को कंट्रोल कर सकते हैं. यानी आप अपने फोन को र‍िमोट की तरह यूज कर सकते हैं.

Google Home App:
अगर आपका Android TV इंटरनेट से जुड़ा हुआ है और आपके Google अकाउंट से लिंक है, तो आप अपने फोन पर Google Home ऐप का उपयोग कर सकते हैं. इससे आप TV को कंट्रोल कर सकते हैं, कंटेंट कास्ट कर सकते हैं और सेटिंग्स को रिमोटली मैनेज कर सकते हैं.

एंड्रॉयड टीवी र‍िमोट कंट्रोल ऐप :
आप Google Play Store से आधिकारिक Android TV Remote Control ऐप डाउनलोड कर सकते हैं. यह ऐप आपको TV को कंट्रोल करने की सुविधा देता है, बशर्ते आपका फोन और TV दोनों इंटरनेट से जुड़े हों.

थर्ड पार्टी ऐप :
कई थर्ड-पार्टी ऐप्स उपलब्ध हैं जो आपके Android TV को रिमोटली कंट्रोल करने में मदद कर सकते हैं, जैसे Unified Remote या AnyMote. इन ऐप्स को आमतौर पर आपके होम नेटवर्क पर एक सर्वर सेटअप करने की आवश्यकता होती है.

र‍िमोट एक्‍सेस सॉफ्टवेयर:
अगर आपको अधिक एडवांस्ड जरूरतें हैं, तो आप TeamViewer या Chrome Remote Desktop जैसे रिमोट एक्सेस सॉफ्टवेयर का उपयोग कर सकते हैं. इससे आप अपने होम नेटवर्क को एक्सेस कर सकते हैं और उसमें जुड़े डिवाइसों को कंट्रोल कर सकते हैं, जिसमें आपका Android TV भी शामिल है.

इसके ल‍िए कुछ चीजों की जरूरत होगी: 

1. इंटरनेट कनेक्शन: आपका Android TV इंटरनेट से जुड़ा होना चाहिए.
2. अकाउंट लिंकिंग: कुछ सेवाओं के लिए, आपको अपना Google अकाउंट लिंक करना या थर्ड-पार्टी ऐप के साथ एक अकाउंट बनाना पड़ सकता है.
3. कंफिगरेशन: सुनिश्चित करें कि आपका TV और फोन रिमोट एक्सेस के लिए सही तरीके से कंफिगर किए गए हैं. इन तरीकों का उपयोग करके, आप घर के अंदर और घर के बाहर रहते हुए भी अपने Android TV को कंट्रोल कर सकते हैं.

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
hometech

बार-बार खो जाता है टीवी का र‍िमोट? अपने फोन से करें टीवी कंट्रोल, जानें कैसे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *