Holi 2025: DSPMU में ABVP का रंगोत्सव, भोजपुरी गायक रितेश पांडेय के गीतों पर होली के रंग में रंगी रांची
Holi 2025: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय इकाई की ओर से मंगलवार को होली मिलन समारोह रंगोत्सव-2025 का आयोजन किया गया. भोजपुरी गायक रितेश पांडेय और नागपुरी गायक नितेश कच्छप के होली गीतों पर लोग जमकर झूमे.
Holi 2025: रांची-अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय इकाई की ओर से मंगलवार को होली मिलन समारोह रंगोत्सव-2025 कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से भोजपुरी के सुप्रसिद्ध गायक रितेश पांडेय और नागपुरी के लोकप्रिय गायक नितेश कच्छप सहित कई स्थानीय कलाकारों ने पारंपरिक होली गीत की प्रस्तुति दी. होली गीतों पर लोग जमकर झूमे और अबीर-गुलाल लगाकर रंगोत्सव मनाया.
कार्यक्रम का किया गया विधिवत उद्घाटन
डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के कुलपति तपन कुमार शांडिल्य, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के क्षेत्र संगठन मंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ला और रितेश पांडेय सहित कई गणमान्य लोगों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया. अपनी प्रस्तुति के दौरान रितेश पांडेय ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के किसी भी कार्यक्रम में आना अपने घर लौटने जैसा लगता है. रांची आकर इतने बड़े विद्यार्थी समूह के कार्यक्रम में शरीक होकर उन्हें अलग अनुभूति हुई. उन्होंने कई पारंपरिक होली गीत की प्रस्तुति से दर्शकों को झुमाया.
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: 17 साल की उम्र में अमन साव ने थामी थी बंदूक और जेल से चलाया साम्राज्य, सोशल मीडिया पर डालता था हत्या का वीडियो
नितेश कच्छप की प्रस्तुति पर भी लोग झूमे
लोकप्रिय नागपुरी गायक नितेश कच्छप की प्रस्तुति पर भी लोग झूमे और जमकर अबीर-गुलाल उड़ाए. कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए कार्यक्रम संयोजक आनंद कुमार ने पिछले 10 दिनों से लगे सभी कार्यकर्ताओं के उत्साह और मेहनत के लिए उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि अभाविप डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय इकाई के सभी कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम के कारण ही यह कार्यक्रम सफल हो पाया है. कार्यक्रम के सफल आयोजन में पवन नाग, सतीश केसरी, आदित्य सिंह, गौरव भूमिहार सहित कई कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका रही.
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: Golden Passport: वानुआतु ही नहीं ये देश भी देते हैं स्थायी निवास और नागरिकता