Google Pixel 7a स्मार्टफोन केवल 36,000 रुपये में खरीदने का मौका, नो कास्ट ईएमआई का ऑप्शन भी मौजूद, जानें ऑफर की डिटेल

हाइलाइट्स

Google Pixel 7a स्मार्टफोन पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट.
साथ में नो-कॉस्ट ईएमआई का भी ऑप्शन है मौजूद.
इस ऑफर का फायदा ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट से उठाया जा सकता है.

नई दिल्ली. अगर आप जल्द ही कोई नया एंड्रॉयड फोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपको 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वाला Google Pixel 7a स्मार्टफोन खरीदना चाहिए. क्योंकि, फिलहाल गूगल के इस फोन पर बेहतरीन डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है.

Google Pixel 7a फोन पर मिलने वाले इस डिस्काउंट ऑफर का फायदा उठाने के लिए आपको ये स्मार्टफोन ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट से खरीदना होगा. जहां आपको एक्सचेंज ऑफर के साथ कई दूसरे बैंक ऑफर मिलेंगे. इसके अलावा Google Pixel 7a फोन को आप नो कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं. आइए जानते हैं Google Pixel 7a पर मिलने वाले ऑफर के बारे में…

यह भी पढ़ें : बारिश में मच्छरों का काम तमाम करेगा ये डिवाइस, चौथाई कीमत पर खरीदने का मिल रहा मौका, लुक देखकर हो जाएंगे इंप्रेस

Google Pixel 7a पर मिलने वाला ऑफर
गूगल का ये स्मार्टफोन ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर 43,999 रुपये में लिस्ट है. वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार आप इसे अपने पुराने फोन के बदले 7,800 रुपये सस्ता खरीद सकते हैं. इसके अलावा Google Pixel 7a फोन पर आपको ICICI बैंक के कार्ड पर 10 प्रतिशत कैशबैक और फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर 5 प्रतिशत कैशबैक मिलेगा. साथ ही Google Pixel 7a पर कई दूसरे ऑफर्स भी उपलब्ध हैं.

यह भी पढ़ें : लेजर टेक्निक से मिलेगा हाई स्पीड इंटरनेट, तार टूटने और खराब मौसम के बहानों से मिलेगा छुटकारा, पहाड़ियों पर भी मिलेगी फुल स्पीड

Google Pixel 7a के फीचर्स
Google Pixel 7a में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.1 इंच का फुल-एचडी+ OLED डिस्प्ले दिया गया है. इसकी स्क्रीन पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन दी गई है. इसमें एचडीआर सपोर्ट के साथ आता है. फोन का फिंगरप्रिंट स्कैनर डिस्प्ले में एम्बेडेड है. यह फोन Tensor G2 SoC से लैस है. इसमें टाइटन एम2 सिक्योरिटी को-प्रोसेसर दिया गया है. फोन में 8 जीबी रैम और 128 जीबी की स्टोरेज दी गई है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ वी5.3 और एनएफसी जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

फोन में 4385mAh की बैटरी दी गई है. Google ने पहली बार Pixel 7a के साथ वायरलेस चार्जिंग दी गई है. यह Qi चार्जिंग स्टैंडर्ड का सपोर्ट दिया गया है. Pixel 7a में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है. इसका दूसरा सेंसर अल्ट्रा वाइड-एंगल के साथ आता है, जिसमें 13 मेगापिक्सल सेंसर दिया गया है. सेल्फी के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है. यह फोन एंड्रॉइड 13 OS पर रन करता है.

Tags: 5G Smartphone, Google, Smartphone, Smartphone sale, Tech news, Tech news hindi, Tech News in hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *