Galaxy S24 को धूल चटाने आ गया Vivo T4 Ultra, मिलेगा MediaTek D9300+ का तगड़ा प्रोसेसर
चाइनीज टेक कंपनी Vivo ने आज अपने मचअवेटेड मॉडल को फाइनली लॉन्च कर दिया है. Vivo के नए मॉडल Vivo T4 Ultra का इंतजार काफी समय से Vivo यूजर्स कर रहे थे. जिसे कंपनी ने आज 12 बजे भारत में लॉन्च कर दिया है. इस मॉडल में MediaTek Dimensity 9300+ प्रोसेसर दिया गया है. जिससे गेमर्स को एक स्मूद गेमिंग एक्सपीरियंस मिलने वाला है. 90FPS के साथ गेमर्स को इस मॉडल में 4D Vibration फीचर्स मिलने वाले हैं. Vivo का ये नया मॉडल गेमिंग के मामले में सीधे realme के गेमिंग स्मार्टफोन GT 7Pro को टक्कर देगा. तो फिर चलिए जानते हैं इस मॉडल के अन्य फीचर्स और कीमत के बारे में.
OnePlus ने लुटा दिया माल! ₹5,000 सस्ता हुआ दमदार 5G फोन
Vivo T4 Ultra की कीमत
कंपनी ने अपने नए मॉडल Vivo T4 Ultra को ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट Flipkart पर लॉन्च किया है. Vivo T4 Ultra में यूजर्स को 3 वेरिएंट मिलेंगे. जिसमें पहला 8GB+256GB, 12GB+256GB और 12GB+512GB का ऑप्शन यूजर्स को मिलेगा. वहीं, कीमत कि बात करें तो पहले वेरिएंट की कीमत 34,999 रुपये, दूसरे वेरिएंट की कीमत 36,999 रुपये और तीसरे वेरिएंट की कीमत 38,999 रुपये है. हालांकि, कंपनी इस मॉडल की पहली सेल पर HDFC, AXIS Bank और SBI Bank के क्रेडिट कार्ड पर 3000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट भी दे रही है. साथ में 5000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी. Vivo T4 Ultra की पहली सेल 18 जून को होने वाली है.
Vivo T4 Ultra की डिजाइन
स्टाइलिश डिजाइन के साथ Vivo T4 Ultra में क्वाड कर्व्ड एज दिया गया है, जो इसे एक प्रीमियम लुक दे रहा है. फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट और 5000nits की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट दी गई है. 6.67inch की 1.5K Quad Curved AMOLED डिस्प्ले यूजर्स को मिलेगी. फोन की थिकनेस 0.743 cm और 192gm वजन है. Vivo T4 Ultra को Phoenix Gold और Meteor Grey दो कलर में लॉन्च किया गया है.
Vivo T4 Ultra का कैमरा
Vivo T4 Ultra में यूजर्स को कैमरा काफी पसंद आने वाला है. मॉडल के बैक पैनल में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. जिसमें OIS सपोर्ट के साथ 50MP Sony IMX 921 का प्राइमरी कैमरा, 3x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 50MP का टेलीफोटो लेंस और 8MP का अल्ट्रावाइड थर्ड कैमरा दिया गया है. वहीं, सेल्फी के लिए भी 50MP का कैमरा फ्रंट में दिया गया है. फ्रंट और रियर दोनों ही कैमरा 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करेंगे.
Vivo T4 Ultra में मिलेगा दमदार प्रोसेसर
Vivo T4 Ultra में गेमर्स और नॉन-गेमर्स दोनों को ही बेहतरीन परफॉर्मेंस मिलने वाला है. क्योंकि, इस मॉडल में कंपनी ने स्मूद इंटरफेस और MultiTasking के लिए MediaTek Dimensity 9300+ का दमदार प्रोसेसर दिया है, जो Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 को टक्कर देता है. ऐसे में गेमर्स को बेहतरीन परफॉर्मेंस के साथ ARM Cortex X4 Prime CPU के साथ 3.4 GHz की हाई स्पीड मिल सकती है. वहीं, ये प्रोसेसर Android 15 पर बेस्ड FuntouchOS 15 पर काम करेगा.
Vivo T4 Ultra में बैटरी
Vivo T4 Ultra में 90W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5500mAh की बैटरी दी गई है. बैटरी को लेकर कंपनी का दावा है कि सिर्फ 30 मिनट में ही बैटरी फुल चार्ज हो जाएगी.
अन्य फीचर्स
हालांकि, Vivo T4 Ultra में सिर्फ IP64 रेटिंग दी गई है. यानी कि यह सिर्फ हल्के पानी और धूल से ही प्रोटेक्ट कर पाएगा.
OnePlus 13 vs OnePlus 13s vs OnePlus 13R: कौन सा स्मार्टफोन आपके लिए सही?
गजब की डील! 14 हजार रुपये सस्ता हुआ OnePlus 13, जानिए कैसे उठा सकते हैं ऑफर का फायदा
The post Galaxy S24 को धूल चटाने आ गया Vivo T4 Ultra, मिलेगा MediaTek D9300+ का तगड़ा प्रोसेसर appeared first on Prabhat Khabar.