Elon Musk क्या सच में ला रहे अजीबोगरीब फीचर्स वाला Tesla Pi Phone?

Tesla Pi Phone: सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स पर इन दिनों टेस्ला फोन को लेकर रिपोर्ट्स देखी जा रही हैं. इनमें दावा किया जा रहा है कि एलन मस्क की कंपनी टेस्ला साल 2024 के आखिर में एक ऐसा स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, जिसमें बिना सिम कार्ड के इंटरनेट चलेगा और इस हैंडसेट को चार्ज करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

एलन मस्क के सोशल मीडिया पर चर्चे

एलन मस्क इस समय सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में हैं, और इसके पीछे दो बड़ी वजहें हैं. पहला, अमेरिका में हुए राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत, जिसे मस्क ने शुरू से ही समर्थन किया था. दूसरा, मस्क की कंपनी टेस्ला के स्मार्टफोन की लॉन्चिंग के बारे में सोशल मीडिया पर चल रही अटकलें. राष्ट्रपति चुनाव के तो नतीजे आ चुके हैं, और मस्क के फेवरेट उम्मीदवार ट्रंप जीत चुके हैं. अब बात कर लेते हैं टेस्ला के स्मार्टफोन की.

न्यूरालिंक टेक्नोलॉजी से लैस होगा टेस्ला का पहला स्मार्टफोन?

सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स और अन्य सोशल मीडिया हैंडल्स पर यूजर्स दावा कर रहे हैं कि मस्क की कंपनी टेस्ला 2024 के अंत तक एक ऐसा स्मार्टफोन लॉन्च करेगी, जो सूरज की रोशनी से चार्ज होगा और सिम कार्ड की आवश्यकता के बिना इंटरनेट चलनेवाला होगा. यही नहीं, कुछ यूजर्स का तो यह भी दावा है कि टेस्ला का पहला स्मार्टफोन न्यूरालिंक टेक्नोलॉजी से लैस हो सकता है, जो ब्रेन-कंप्यूटर इंटरफेस के जरिये विचारों से फोन को नियंत्रित करने की सुविधा प्रदान करेगा. सोशल मीडिया पर ये दावे तेजी से वायरल हो रहे हैं, और यूजर्स इस स्मार्टफोन के बारे में और जानने के लिए बेकरार हैं.

टेस्ला फोन में चांद पर भी चलेगा इंटरनेट?

चर्चा है कि टेस्ला पाई स्मार्टफोन आनेवाले कुछ महीनों में लॉन्च हो सकता है, और इसके कुछ फीचर्स ऐसे हो सकते हैं, जो अब तक किसी भी स्मार्टफोन में नहीं देखी गई हैं. इसके दो प्रमुख फीचर्स की खूब चर्चा हो रही है-

सूरज की रोशनी से चार्जिंग : यह स्मार्टफोन बिना प्लग इन किये, सीधे सूरज की रोशनी से चार्ज होगा.
Starlink सैटेलाइट इंटरनेट : यह फोन टेस्ला की स्टारलिंक सैटेलाइट नेटवर्क के माध्यम से इंटरनेट कनेक्टिविटी प्रदान करेगा, जिससे इसे दुनिया के किसी भी कोने में इस्तेमाल किया जा सकेगा, यहां तक कि चांद पर भी.

टेस्ला फोन को लेकर दावों में कितनी सच्चाई है?

एलन मस्क की टेस्ला कंपनी के अनोखे स्मार्टफोन की खबरें पढ़कर अगर आप भी इसके इंतजार में बैठे हैं, तो आपको बता दें कि अभी तक एलन मस्क या टेस्ला की ओर से इस बारे में पुष्टि नहीं की गई है. हालांकि, सोलर चार्जिंग तकनीक के जरिये फोन चार्ज होने के दावे पर यह कहा जा सकता है कि चूंकि टेस्ला पहले से ही सोलर पैनल्स बनाती है, तो यह माना जा सकता है कि फोन के साथ सोलर चार्जिंग कवर भी आ सकता है. दूसरी बात स्टारलिंक सैटेलाइट इंटरनेट की उपलब्धता की, तो यह सुविधा अमेरिका, कनाडा, इंग्लैंड, जर्मनी, फ्रांस, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड जैसे देशों में पहले से सफलतापूर्वक चल रही है. इन बातों पर गौर करें, तो एलन मस्क के टेस्ला फोन को लेकर किये जा रहे दावे सच भी हो सकते हैं.

Starlink: एलन मस्क के सैटेलाइट इंटरनेट प्लान से क्यों चिढ़े हैं जियो और एयरटेल?

Elon Musk X Controversy: ब्राजील में एलन मस्क के एक्स की वापसी, 40 दिन बाद हटा प्रतिबंध

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *