Elections Results Delhi 2025 : शुरुआती रुझानों में बीजेपी की बल्ले –बल्ले, आप को झटका; केजरीवाल भी पीछे

Elections Results Delhi 2025 :  दिल्ली विधान चुनाव परिणाम के शुरुआती रुझान आना शुरू हो गए हैं. शुरुआती रुझान में बीजेपी को बढ़त मिलती दिख रही है. हालांकि अभी मतगणना शुरू हुए लगभग दो ही घंटे हुए हैं, इसलिए इन आंकड़ों के आधार पर सरकार गठन की प्रक्रिया का अनुमान लगाना मुश्किल है.

बीजेपी ने बनाई बड़ी बढ़त

चुनाव आयोग के अनुसार अभी 52 सीटों के रुझान सामने हैं, जिनमें से 37 सीटों पर बीजेपी बढ़त बनाए हुए है, जबकि 20 सीटों पर आम आदमी पार्टी को बढ़त हासिल है. कांग्रेस के उम्मीदवार अभी रुझानों में भी अपना खाता खोलते नजर नहीं आ रहे हैं.

बीजेपी सरकार बनने की संभावना

टीवी चैनल आजतक के अनुसार चुनाव परिणाम के शुरुआती रुझानों में बीजेपी की सरकार दिल्ली में बनती नजर आ रही है. बीजेपी को 49 सीटों पर बढ़त मिलती दिख रही है, वहीं आम आदमी पार्टी को 20 सीटों पर बढ़त मिलती नजर आ रही है. वहीं कांग्रेस को मात्र सीट पर ही बढ़त मिलती नजर आ रही है.

आंकड़ों में परिवर्तन संभव

फिलहाल यह बहुत ही शुरुआती रुझान है और इन आंकड़ों में अभी परिवर्तन संभव है. लेकिन यह तो कहा ही जा सकता है कि आम आदमी पार्टी के खिलाफ इस चुनाव में एंटी इनकंबेंसी नजर आ रही है और मोदी की गारंटी कुछ ना कुछ हद तक तो यहां काम कर रही है. अभी विधानसभा क्षेत्रों में 15 राउंड से अधिक की गिनती होनी है, इसलिए अभी यह कह पाना तो जल्दबाजी होगी कि दिल्ली में किसकी सरकार बनने जा रही है.

इसे भी पढ़ें : Delhi Elections Results : आतिशी, अलका और अरीबा सहित इन 5 महिला उम्मीदवारों पर है सबकी नजर

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *