Delhi Shot Dead: दिल्ली में दिनदहाड़े महिला की हत्या, पति की बाइक सवार से हुई कहासुनी और चल गई गोली

Delhi Shot Dead: दिल्ली के गोकुलपुरी इलाके में अपने पति के साथ मोटरसाइकिल पर जा रही एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई. अस्पताल ले जाने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया. दिल्ली पुलिस ने बताया, फिलहाल मामले की जांच चल रही है.

Delhi Shot Dead: पति के साथ हुई कहासुनी और चल गई गोली

दिल्ली में जो दिल दहला देने वाली घटना हुई. उसमें वजह बहुत छोटी थी, लेकिन उसे बड़ा रूप दे दिया गया. दिल्ली पुलिस ने बताया, दोपहर करीब 3:15 बजे हीरा सिंह (40) अपनी पत्नी सिमरनजीत कौर (30) के साथ अपनी बुलेट मोटरसाइकिल पर मौजपुर की ओर जा रहे थे. गोकल पुरी फ्लाईओवर के पास दोपहिया वाहन पर सवार एक व्यक्ति से उनकी कहासुनी हो गई, क्योंकि उनकी गाड़ियां लगभग एक-दूसरे से टकराने वाली थीं. जिसके बाद एक व्यक्ति ने फ्लाईओवर के नीचे से करीब 30-35 फीट की दूरी से एक गोली चलाई, जो उनकी पत्नी सिमरनजीत कौर के गर्दन के पास लगी. वह अपनी पत्नी को जीटीबी अस्पताल ले गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. हत्या का मामला दर्ज किया जा रहा है. इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. हमलावर की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.

Also Read: पश्चिम बंगाल : दुर्गापुर में जहरीली गैस की चपेट में आने से दो मजदूरों की मौत, दम घुटने से हुआ दर्दनाक हादसा

Also Read: Wayanad Landslides: संभलने का भी नहीं मिला मौका, देखते ही देखते हजारों टन मलबे में दब गये लोग, अबतक 164 शव बरामद

The post Delhi Shot Dead: दिल्ली में दिनदहाड़े महिला की हत्या, पति की बाइक सवार से हुई कहासुनी और चल गई गोली appeared first on Prabhat Khabar.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *