BSNL का ₹99 वाला र‍िचार्ज प्‍लान बना गेम चेंजर, म‍िल रही अनल‍िम‍िटेड कॉल‍िंग; Airtel और Vi के ल‍िए बना जी का जंजाल

Agency:News18Hindi

Last Updated:

BSNL ₹99 Recharge Plan: बीएसएनएल ताबड़तोड़ नए-नए र‍िचार्ज प्‍लान लेकर आ रहा है और उसे देखकर प्राइवेट टेलीकॉम कंपन‍ियों की नींद हराम हो रही है. बीएसएनएल ने अब 99 रुपये का र‍िचार्ज प्‍लान पेश क‍िया है. जान‍िये इस…और पढ़ें

BSNL का ₹99 वाला र‍िचार्ज प्‍लान बना गेम चेंजर, म‍िल रही अनल‍िम‍िटेड कॉल‍िंग

BSNL ने 99 रुपये वाला र‍िचार्ज प्‍लान लॉन्‍च क‍िया

हाइलाइट्स

  • BSNL का ₹99 रिचार्ज प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ आता है.
  • यह प्लान 17 दिनों की वैधता के साथ उपलब्ध है.
  • BSNL का यह प्लान Airtel और Jio के मुकाबले सस्ता है.

BSNL Recharge Plans: ऐसा लग रहा है क‍ि BSNL ने बाकी सारे प्राइवेट टेलीकॉम सर्व‍िस देने वाली कंपन‍ियों की नींद उड़ाने की ठान रखी है. एक के बाद एक सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ताबड़तोड़ ऐसे र‍िचार्ज प्‍लान लॉन्‍च कर रही है, ज‍िसने दूसरी टेलीकॉम कंपन‍ियों के ल‍िए टफ कॉम्‍पेट‍िशन खड़ा कर द‍िया है. अब BSNL 99 रुपये का र‍िचार्ज प्‍लान लेकर आई है. अगर आप कम कीमत वाला टेर‍िफ चाहते हैं तो आपके ल‍िए परफेक्‍ट हो सकता है.

सरकारी टेलीकॉम कंपनी का ये बजट फ्रेंडली प्‍लान, उन लोगों का ध्‍यान अपनी ओर खींच रहा है जो अनल‍िम‍िटेड कॉल‍िंंग फीचर चाहते हैं और वो भी कम कीमत पर. ऐसे यूजर्स के ल‍िए ये प्‍लान बहुत ही क‍िफायती साब‍ित हो सकता है. बता दें क‍ि प‍िछले कुछ समय में ट्राई ने टेलीकॉम कंपन‍ियों के ल‍िए कई न‍ियमों में बदलाव क‍िए हैं. उसके साथ ही BSNL काफी एक्‍ट‍िव नजर आ रही है. वह पूरे भारत में तेजी से 4जी सेवा बढ़ा रही है.

यह भी पढ़ें : Jio 200 रुपये से कम में दे रहा है अनलिमिटेड 5G डेटा; 2GB डेली वाला ये सबसे किफायती प्लान मचा रहा धमाल

Rs 99 प्‍लान – ज‍िन्‍हें बजट की च‍िंता रहती है, उनके ल‍िए परफेक्‍ट 
BSNL का 99 रुपये वाला प्‍लान 17 द‍िनों की वैल‍िड‍िटी के साथ आ रहा है और इसमें कोई डेटा या SMS बेनेफ‍िट नहीं म‍िल रहा है. इस प्‍लान में यूजर को 17 द‍िनों तक अनल‍िमि‍टेड कॉल‍िंग की सुव‍िधा म‍िल रही है. ये उन BSNL यूजर्स के ल‍िए अच्‍छा व‍िकल्‍प है ज‍िनकी स‍िर्फ कॉल‍िंग पर न‍िर्भरता है. ये उन लोगों के ल‍िए भी अच्‍छा ऑप्‍शन है, जो सेकेंडरी SIM के तौर पर BSNL का इस्‍तेमाल कर रहे हैं. इससे ये सुन‍िश्‍च‍ित होगा क‍ि ज्‍यादा खर्च क‍िए ब‍िना भी आपका स‍िम एक्‍ट‍िव रहेगा.

BSNL दे रहा  Airtel और Jio को टक्‍कर 
जब हम Airtel और Jio से BSNL के र‍िचार्ज प्‍लान की तुलना करते हैं तो दोनों के मुकाबले बीएसएनएल सस्‍ता द‍िखता है. Jio और Airtel के SIM को अगर एक्‍ट‍िव रखने की लागत ज्‍यादा है. वहीं BSNL का 99 रुपये वाला प्‍लान बहुत ही ज्‍यादा क‍िफायती है, जो उन लोगों के ल‍िए एक अच्‍छा ऑप्‍शन है, जो फुल फीचर वाले सेट नहीं लेना चाहते.

हालांक‍ि बीएसएनएल के प्‍लान उन यूजर्स को बहुत अधिक वैल्‍यू देती है जो कॉलिंग और किफायत को प्राथमिकता देते हैं. जियो और एयरटेल दोनों अभी भी डेटा और एंटरटेनमेंट सर्व‍िस दे रहे हैं. लेक‍िन जो यूजर्स बहुत अधिक खर्च किए बिना अपने सिम को चालू रखना चाहते हैं, उनके लिए बीएसएनएल के कम लागत वाले ऑप्‍शन्‍स गेम चेंजर हो सकते हैं.

hometech

BSNL का ₹99 वाला र‍िचार्ज प्‍लान बना गेम चेंजर, म‍िल रही अनल‍िम‍िटेड कॉल‍िंग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *