Bitcoin में बढ़त जारी, प्राइस 23,070 डॉलर के पार
Bitcoin में बढ़त जारी, प्राइस 23,070 डॉलर के पार
मार्केट वैल्यू के लिहाज से सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी Bitcoin में मंगलवार को 2.58 प्रतिशत की तेजी के साथ ट्रेडिंग की शुरुआत हुई। इसके साथ ही अधिकतर क्रिप्टोकरेंसीज के प्राइसेज में बढ़ोतरी हुई है। बिटकॉइन का प्राइस 23,071 डॉलर पर था। पिछले एक दिन में इसकी वैल्यू 350 डॉलर से अधिक बढ़ी है।
दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी Ether का प्राइस 1.20 प्रतिशत बढ़ा है। Gadgets 360 के क्रिप्टो प्राइस ट्रैकर के अनुसार, इसका प्राइस 1,638 डॉलर पर था। Avalanche, Tron, Litecoin, Wrapped Bitcoin, Solana, Cardano, Polygon के साथ ही स्टेबलकॉइन्स Tether, USD Coin, Ripple और Binance USD में भी बढ़ोतरी थी। पिछले एक दिन में क्रिप्टो का मार्केट कैपिटलाइजेशन 1.33 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 1.06 लाख करोड़ डॉलर पर था।
क्रिप्टो ट्रेडिंग ऐप CoinSwitch के क्रिप्टो इकोसिस्टम लीड, Parth Chaturvedi ने Gadgets 360 को बताया, ” SOL में 20 प्रतिशत से अधिक की तेजी आई है। इसके पीछे इलेक्ट्रिक कैपिटल की डिवेलपर रिपोर्ट एक बड़ा कारण हो सकती है, जिसमें Solana इकोसिस्टम की मजबूती के बारे में बताया गया है। बिटकॉइन और इथर महत्वपूर्ण सपोर्ट लेवल्स के पास ट्रेड कर रहे हैं। गूगल और माइक्रोसॉफ्ट जैसी बड़ी टेक कंपनियों के बड़ी संख्या में छंटनी करने और Genesis के बैंकरप्ट होने के बावजूद बिटकॉइन और इथर में तेजी है।”
source – livehindustan
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here