Bihar Assembly Election 2025: कांग्रेस की बिहार में बढ़ी सक्रियता, डेढ़ माह में कई सीनियर नेताओं ने किया दौरा
Bihar Assembly Election 2025 बिहार प्रदेश कांग्रेस को लेकर बिहार की Bihar Assembly Election 2025 राजनीतिक गलियारे में हलचलें बढ़ गई है. पिछले डेढ़ माह में कांग्रेस पार्टी के कई वरिष्ठ नेता बिहार आ चुके हैं.बिहार में विधानसभा चुनाव के बहाने कांग्रेस पार्टी खुद के रिवाइवल करना चाह रही है.
Bihar Assembly Election 2025 कांग्रेस के बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावारू 24 फरवरी को फिर चार दिवसीय दौरे पर पटना आ रहे हैं.बिहार के प्रभारी बनने के बाद यह उनका दूसरा दौरा है. इससे पहले वे 20 फरवरी को पटना आए थे.बिहार कांग्रेस प्रभारी के एक सप्ताह के अंदर दूसरे दौरा के साथ इस बात की चर्चा तेज हो गई है कि क्या बिहार में कांग्रेस पार्टी रिवाइवल का प्रयास कर रही है.राजनीतिक पंडित इसके पीछे कई कारण भी दिख रहे हैं.
राहुल समेत कई सीनियर नेताओं ने किया दौरा
वे कहते हैं कि पार्टी के कई बड़े नेता पिछले डेढ़ माह में बिहार का दौरा कर चुके हैं. पार्टी के सीनियर नेताओं का कहना है कि कई अन्य बड़े नेता के बिहार आ सकते हैं. राहुल गांधी भी पिछले माह 18 जनवरी को बिहार दौरे पर आए थे. इसके कुछ दिनों बाद ही छह फरवरी को वे फिर से बिहार दौरे पर पहुंचे थे.
कांग्रेस के सीनियर नेताओं की इस सक्रियता के बाद इस बात की चर्चा तेज हो गई है कि कांग्रेस बिहार विधान सभा चुनाव को लेकर सक्रिय है.वो बिहार में एक बार फिर से अपनी जमीन को तलाशने का प्रयास कर रही है. कांग्रेस में इसपर चर्चा चल रही है. हालांकि इस मुद्दे पर कांग्रेस में दो धडे हैं. एक की राय है कि कांग्रेस आरजेडी के साथ मिलकर पहले की तरह ही चुनाव लड़ना चाह रही है.
कांग्रेस में मतभेद
जबकि प्रदेश कांग्रेस का एक धड़ा इस बात पर जोर दे रहा है कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को अपनी अलग राह चुननी चाहिए. कृष्ण अल्लावरू भी जब पटना आये तो उनके एक बयान ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा. अल्लावरू ने कहा कि उनकी पार्टी बिहार में मजबूत रही है और पार्टी के नेता, कार्यकर्ता एक साथ मिलकर फिर से संगठन को उसी मुकाम पर पहुंचायेंगे. सबके साथ मिलकर कांग्रेस को दोबारा मजबूत करने की जिम्मेदारी मिली है. अल्लावरू के इसी बयान के बाद प्रदेश में कांग्रेस की कवायद पर सबकी नजरें टिक गई हैं.
कांग्रेस की क्यों बढ़ी सक्रियता
दरअसल कांग्रेस लोकसभा चुनाव परिणाम के आदार पर बिहार में अपनी सक्रियता बढ़ा दी है. पिछले लोकसभा चुनाव की तुलना में वर्ष 2024 में हुए चुनाव में कांग्रेस की स्थिति बिहार में मजबूत हुई है. कांग्रेस कटिहार, किशनगंज और सासाराम में जीत दर्ज की है जबकि पूर्णिया में कांग्रेस पार्टी के समर्थक पप्पू यादव की जीत हुई है.
यह जीत 2004 के बाद कांग्रेस के हाथ आयी है. इससे कांग्रेस बिहार में अपनी पुरानी जमीन को तलाशने के लिए पहल शुरु कर दी है.वहीं पिछली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को 19 विधानसभा सीटों पर जीत मिली थी. जबकि 2015 में कांग्रेस पार्टी को 27 सीटों पर जीत मिली थी.
ये भी पढ़ें.. Bihar Assembly Election 2025 कब होगा? नीतीश के मंत्री ने दिए संकेत, देखिए वीडियो तेजस्वी ने क्या कुछ कहा…