Bihar: चुनाव से पहले नीतीश सरकार ने किसानों को दिया बड़ा तोहफा, राज्य के हर प्रखंड में बनेगी ये चीज
विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार ने किसानों के लिए खजाना खोल दिया है. किसानों को कम किमत पर बिजली देने के ऐलान के बाद अब सरकार ने प्रदेश के सभी प्रखंडों में कोल्ड स्टोरेज और गोदाम बनाने का फैसला किया है. इस बात की जानकारी बिहार के सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार ने पूर्णिया में प्रमंडलीय स्तर की विभागीय समीक्षा बैठक के दौरान दी.
10 टन क्षमता वाले कोल्ड स्टोरेज बनेंगे: प्रेम कुमार
मंत्री प्रेम कुमार ने सब्जियों के निर्यात और विपणन को बढ़ावा देने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि बिहार में बड़ी संख्या में किसान सब्जी उत्पादन करते हैं, लेकिन उन्हें सही बाजार नहीं मिल पाता है. बिहार के 534 प्रखंडों में से 460 प्रखंडों में प्रखंड स्तरीय सहयोग समिति का गठन किया जा चुका है. प्रखंड स्तर पर 10,000 वर्ग फीट क्षेत्रफल का चयन किया जा चुका है, जिसमें 10 टन क्षमता वाले कोल्ड स्टोरेज और 20 टन की क्षमता वाले गोदाम का निर्माण कराया जाएगा. इसका निर्माण कार्य शुरू भी हो चुका है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
किसानों की मेहनत अब नहीं होगी बर्बाद
उन्होंने कहा कि सहकारिता विभाग पैक्स के माध्यम से किसान, बुनकर और महिलाओं की आर्थिक स्थिति सुधारने का प्रयास कर रहा है. उन्होंने बताया कि बिहार में बड़े पैमाने पर सब्जी की खेती होती है, मगर 30 प्रतिशत सब्जी बर्बाद हो जाती है. सरकार बिहार के सब्जी उत्पादकों को बेहतर उत्पादन और बाजार तक पहुंचाने के लिए प्रखंड और पंचायत स्तर पर काम कर रही है.
इसे भी पढ़ें: Patna: हर्ष गुजराल ने अपने शो में उड़ाया बिहारियों का मजाक, पटना में कैंसिल होने लगा उनके शो का टिकट
The post Bihar: चुनाव से पहले नीतीश सरकार ने किसानों को दिया बड़ा तोहफा, राज्य के हर प्रखंड में बनेगी ये चीज appeared first on Prabhat Khabar.