Bettiah Raj: कहां-कहां है बेतिया राज की बेशकीमती जमीन? जानिए क्या है कीमत

Bettiah Raj: बिहार के ऐतिहासिक बेतिया राज परिवार की जमीन अब पूरी तरह से बिहार सरकार के अधीन आ गई है. हाल ही में बिहार विधानमंडल में द वेस्टिंग ऑफ बेतिया राज प्रॉपर्टी 2024 पास किया गया. इसके साथ ही बिहार और उत्तर प्रदेश में फैली बेतिया राज की 15358 एकड़ बेशकीमती जमीन अब पूरी तरह से बिहार सरकार के अधिकार क्षेत्र में आ गई है.

14 जिलों में फैली है बेतिया राज की जमीन

बेतिया राज की संपत्ति बिहार और उत्तर प्रदेश के 14 जिलों में फैली हुई है. इसमें बिहार में 15215 एकड़ और उत्तर प्रदेश में 143 एकड़ जमीन शामिल है. इन जमीनों की कुल कीमत 7957 करोड़ रुपये आंकी गई है, जिसमें से 7107 करोड़ रुपये की जमीन बिहार में और 851 करोड़ रुपये की जमीन उत्तर प्रदेश में स्थित है. बेतिया राज की जमीन की सही जानकारी जुटाने के लिए बिहार सरकार ने कुछ महीने पहले चार्टर्ड अकाउंटेंट से इसका आकलन कराया था. जिसमें यह जानकारी सामने आई थी.

बिहार में कहां-कहां है बेतिया राज की जमीन

जिला कुल जमीन कीमत
पश्चिम चंपारण 9758 एकड़ 4238.90 करोड़
पूर्वी चंपारण 5320 एकड़ 2566.04 करोड़
सीवान 07 एकड़ 0.76 करोड़
गोपालगंज 35 एकड़ 4.59 करोड़
छपरा 88 एकड़ 239.61 करोड़
पटना 04 एकड़ 56.89 करोड़

उत्तर प्रदेश में बेतिया राज की जमीन

जिला कुल जमीन कीमत
इलाहाबाद 4 एकड़ 117.56 करोड़
बस्ती 6 एकड़ 14.29 करोड़
अयोध्या 1 एकड़ 4.29 करोड़
गोरखपुर 50 एकड़ 353.85 करोड़
कुशीनगर 61 एकड़ 49.33 करोड़
महाराजगंज 7 एकड़ 13.13 करोड़
मिर्जापुर 01 एकड़ 244.36 करोड़
वाराणसी 10 एकड़ 53.78 करोड़

अतिक्रमण बड़ी चुनौती

सरकारी आंकड़ों के अनुसार बेतिया राज की कुल संपत्ति में से 6505 एकड़ जमीन पर अतिक्रमण हो चुका है. अब सरकार इस अतिक्रमण को हटाने और जमीन का समुचित उपयोग सुनिश्चित करने की प्रक्रिया शुरू करेगी. इसके लिए जिला प्रशासन हरकत में आ चुका है.

Also Read: BPSC Result 2024: दो सगी बहनें एक साथ बनीं अधिकारी, घर में है अफसरों की फौज

Also Read: Bihar Weather: पछुआ हवा से बिहार में लुढ़केगा पारा, जानें अगले सात दिन कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *