Bengaluru Tech Summit: ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स में भारत 40 वें स्थान पर, बंगलूरू टेक समिट में बोले पीएम
Bengaluru Tech Summit: ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स में भारत 40 वें स्थान पर, बंगलूरू टेक समिट में बोले पीएम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बंगलूरू टेक समिट का उद्धाटन करते हुए कहा कि ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स में इस साल भारत 40 वें स्थान पर पहुंच गया है। 2015 में यह 81 वें स्थान पर था। यह कामयाबी भारतीय प्रतिभा के दम पर मिली है।
पीएम मोदी ने अपने पूर्व रेकॉर्डेड भाषण में कहा कि बंगलूरू भारत के इनोवेशन इंडेक्स में नंबर 1 है। बंगलूरू प्रौद्योगिकी का घर है। यह एक समावेशी और नवोन्मेषी शहर है। पीएम ने कहा कि देश में यूनिकॉर्न स्टार्टअप्स की संख्या दोगुनी हो गई है। अब हम दुनिया में तीसरे नंबर पर हैं। यह भारतीय प्रतिभा के दम पर संभव हो सका है।
पीएम मोदी ने टेली कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से बंगलूरू टेक समिट (बीटीएस-22) के रजत जयंती संस्करण का उद्घाटन किया। यह एशिया का सबसे बड़ा टेक्नोलॉजी इवेंट है। कर्नाटक के आईटी मंत्री सीएन अश्वथ नारायण ने कहा, बंगलूरू पैलेस ग्राउंड में आयोजित हो रहे इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में नौ समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए जाएंगे और 20 से अधिक उत्पादों को लॉन्च किया जाएगा।
टेकफॉरनेक्सजेन थीम के साथ आयोजित किया जा रहा इवेंट
टेक इवेंट का 25वां संस्करण टेकफॉरनेक्सजेन (Tech4NexGen) थीम के साथ आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर, बेंगलुरु के बारह से अधिक स्टार्ट-अप्स जो पिछले वर्ष यूनिकॉर्न के रूप में उभरे हैं, उन्हें ‘बेंगलुरु इम्पैक्ट’ अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। वहीं अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी 550 से अधिक प्रदर्शकों के साथ इस आयोजन का मेगा आकर्षण है। एक्सपो में करीब 50,000 दर्शकों के आने की उम्मीद है।