Apple का तगड़ा प्रोग्राम, 10 हज़ार रु की छूट पर मिल रहे हैं ये प्रोडक्ट, 3 महीने के लिए खास सर्विस भी फ्री

हाइलाइट्स

मैकबुक एयर (M1) को इस प्रोग्राम के तहत 10,000 रुपये की छूट पर खरीदा जा सकता है.
iPad Air को ऑफर के तहत 54,900 रुपये में घर लाया जा सकता है.

Apple Product discount: ऐपल ने भारत अपने ‘Back to University’ प्रोग्राम की शुरुआत कर दी है. इसे कंपनी के भारत के ऑफिशियल ऐपल स्टोर पर पेश किया गया है. ये एक स्पेशल डिस्काउंट प्रोग्राम है, जो कि और भी देशों में उपलब्ध है. इस प्रोग्राम के तहत स्टूडेंट्स ऐपल आईपैड और मैकबुक पर बड़ी बचत कर सकते हैं. इसके अलावा ग्राहकों को एयरपॉड (जेनरेशन 2) और 6 महीने के लिए ऐपल म्यूज़िक और ऐपल टीवी का सब्सक्रिप्शन पा सकते हैं.

इसके अलावा, ग्राहकों के पास ये भी ऑप्शन है कि वह 6,000 की अडिशनल कीमत देकर AirPods Gen 3 में अपग्रेड कर सकते हैं, या फिर उनके पास 12,000 रुपये का भुगतान करके AirPods Pro में अपग्रेड करने का ऑप्शन है.

ये भी पढ़ें-इस तरह के कमरे में कभी काम नहीं करते हैं कूलर, हर जुगाड़ के बाद भी नहीं मिलती सही कूलिंग

आइए जानते हैं बेस्ट डील्स के बारे में…
iPad Air को ऑफर के तहत 54,900 रुपये में घर लाया जा सकता है. इसपर 5,000 रुपये की छूट दी जा रही है. इसकी असल कीमत 59,9000 रुपये है. प्रमोशन के तहत ग्राहकों को ऐपल पेंसिल कॉम्प्लीमेंट्री के तौर पर मिल जाएगी.

मैकबुक एयर (M1) को इस प्रोग्राम के तहत 10,000 रुपये की छूट पर खरीदा जा सकता है. इसकी ओरिजिनल कीमत 99,900 रुपये है, लेकिन इसे ऑफर के तहत सिर्फ 89,900 रुपये में घर लाया जा सकता है. इसके अलावा ग्राहक एयरपॉड को 19,900 रुपये में घर ला सकते हैं. इसके साथ ही तीन महीने का ऐपल म्यूज़िक और ऐपल TV+ का सब्सक्रिप्शन भी दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- AC चला कर कमरे में कर लें ये सेटिंग, तेज कूलिंग भी होती रहेगी और बिजली मीटर भी नहीं दौड़ेगा

MacBook Air (M2) को भी 10,000 रुपये के डिस्काउंट पर घर लाया जा सकता है. इसे 1,04,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है. इसकी ओरिजिनल कीमत 114,900 रुपये है. बोनस के तौर पर ग्राहकों को 3rd जनरेशन एयरपॉड्सको 19,900 रुपये में खरीदने का मौका दिया जाएगा, जिसके लिए उन्हें कोई एक्सट्रा चार्ज नहीं देना होगा. इसके साथ ही ग्राहक तीन महीने का ऐपल म्यूज़िक और ऐपल TV+ सब्सक्रिप्शन क फायदा भी मिलेगा.

15 इंच मैकबुक एयर (M2)
ऐपल के 15 इंच वाले मैकबुक एयर M2 को 1,24,900 रुपये के शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है. इसकी ओरिजिनल कीमत 1,34,900 रुपये है. यानी कि इसपर भी 10,000 रुपये की छूट पाई जा सकती है. इसके अलावा ग्राहकों को 3rd जनरेशन एयरपॉड को 19,900 रुपये में मिल जाएगा.

Tags: Apple, Iphone, Tech news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *