Ambedkar Jayanti पर बैंक हॉलिडे, आपके शहर में खुला है या बंद, यहां देखिए लिस्ट

Public Holiday: आज यानी 14 अप्रैल 2025 (सोमवार) को डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती के मौके पर देश के कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे. यह अवकाश केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा घोषित सार्वजनिक छुट्टियों की लिस्ट में शामिल है.

किन राज्यों में आज बैंक बंद हैं?

आज निम्नलिखित राज्यों में बैंक बंद हैं. महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, असम, त्रिपुरा, सिक्किम, मणिपुर, नागालैंड, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, गोवा और अरुणाचल प्रदेश. इन राज्यों में सरकारी और निजी बैंक जैसे कि SBI, PNB, HDFC, ICICI, Axis Bank आदि आज काम नहीं कर रहे हैं

आज और कौन-कौन से त्योहार मनाए जा रहे हैं?

आज अंबेडकर जयंती के साथ-साथ कई राज्यों में क्षेत्रीय पर्व भी मनाए जा रहे हैं, जिनमें शामिल हैं:

  • बैसाखी (पंजाब)
  • विशु (केरल)
  • पोइला बोइशाख (बंगाल)
  • तमिल नववर्ष / पुथांडु (तमिलनाडु)
  • बोहाग बिहू (असम)

इन त्योहारों के चलते भी अलग-अलग राज्यों में बैंक और अन्य संस्थान बंद हैं.

स्टॉक मार्केट और स्कूल-कॉलेज भी रहेंगे बंद

शेयर बाजार (NSE और BSE) भी आज बंद रहेंगे. इसके अलावा, सरकारी और निजी स्कूल, कॉलेज और अधिकतर शैक्षणिक संस्थान भी आज बंद हैं.

अप्रैल बैंक छुट्टी लिस्ट

तारीख बंद रहने का कारण कहाँ बंद रहेंगे
1 अप्रैल सालाना बैंक क्लोजिंग सभी जगह
5 अप्रैल बाबू जगजीवन राम जयंती हैदराबाद-तेलंगाना
6 अप्रैल रविवार सभी जगह
10 अप्रैल महावीर जयंती सभी जगह
12 अप्रैल दूसरा शनिवार सभी जगह
13 अप्रैल रविवार सभी जगह
14 अप्रैल डॉ. अंबेडकर जयंती सभी जगह
15 अप्रैल बंगाली न्यू ईयर और भोगाली बिहू अगरतला, गुवाहाटी, ईटानगर, कोलकाता और शिमला
16 अप्रैल भोगा बिहू गुवाहाटी
18 अप्रैल गुड फ्राइडे सभी जगह
20 अप्रैल रविवार सभी जगह
21 अप्रैल गरिया पूजा अगरतला
26 अप्रैल चौथा शनिवार सभी जगह
27 अप्रैल रविवार सभी जगह
29 अप्रैल परशुराम जयंती शिमला
30 अप्रैल अक्षय तृतीया बेंगलुरु

Also Read: 14 अप्रैल को आपके शहर में 14.2 किलो के एलपीजी सिलेंडर की क्या है कीमत, यहां चेक करें

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *