65 लाख किसानों के खाते में ट्रांसफर किए गए 650 करोड़ रुपये

PM Kisan: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) या पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) के लाभुकों के लिए एक अच्छी खबर है. वह यह है कि पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) के लाभुक किसानों के खाते में 650 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए हैं. पीएम किसान (PM Kisan) के तहत ये पैसे देश के सभी लाभुक किसानों के खातों में ट्रांसफर नहीं किए गए हैं, बल्कि राजस्थान के किसानों (Rajasthan Farmers) के खातों में ट्रांसफर किए गए हैं. इस बात की जानकारी राजस्थान के सहकारिता मंत्री गौतम कुमार ने शुक्रवार को विधानसभा सत्र के दौरान दी है.

राजस्थान सरकार ने किसानों के खाते में भेजे PM Kisan के पैसे

सहकारिता मंत्री गौतम कुमार ने सदन में कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) के तहत राज्य के 65 लाख किसानों के खाते 650 करोड़ रुपये डाले गए हैं. उन्होंने आश्वासन दिया कि राज्य सरकार के संकल्प पत्र की सभी घोषणाओं को पूरा किया जाएगा. सहकारिता मंत्री गौतम कुमार ने राजस्थान विधानसभा सत्र में प्रश्नकाल के दौरान सदस्यों की ओर से इस बारे में पूछे गए पूरक प्रश्नों का उत्तर दे रहे थे. उन्होंने कहा कि पहली बार पीएम किसान सम्मान निधि के माध्यम से किसानों के खातों में पैसे का डाइरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) किया गया है.

PM Kisan लाभुकों के खाते में भेजे जाएंगे 8 हजार रुपये

इससे पहले विधायक मनीष यादव के मूल प्रश्न के लिखित उत्तर में सहकारिता मंत्री ने बताया कि पीएम-किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को दी जाने वाली वित्तीय सहायता राशि प्रति परिवार 6 हजार रुपये से बढ़ाकर 8 हजार रुपये वार्षिक करने की घोषणा की गई है. उन्होंने कहा कि इस सिलसिले में ‘मुख्यमंत्री किसान सम्मान योजना’ के तहत पहली किस्त के रूप में 1000 रुपये लाभार्थियों के बैंक खातों में ट्रांसफर किए गए हैं.

ये भी पढ़ें: Microsoft Outage से भारत के 10 बैंक, एनबीएफसी समेत कई कंपनियों को नुकसान

PM Kisan की तर्ज पर राजस्थान में CM Kisan योजना शुरू

केंद्र सरकार की ओर से देश के 11 लाख से अधिक किसानों को PM Kisan Samman Nidhi Yojana के तहत हर साल 6000 रुपये दिए जाते हैं. सरकार प्रत्येक चार महीने के अंतराल पर किसानों के खाते में 2000 रुपये का डीबीटी करती है. इस योजना के तहत किसानों के खाते में साल में तीन बार 2000-2000 रुपये किस्त के तौर पर भेजे जाते हैं. केंद्र सरकार की PM Kisan Samman Nidhi Yojana तर्ज पर राजस्थान सरकार ने मुख्यमंत्री किसान सम्मान योजना (CM Kisan Samman Yojana) की शुरुआत की है. इस योजना के तहत राजस्थान सरकार की ओर से प्रत्येक लाभुक किसानों के खातों में 1000 रुपये ट्रांसफर करती है.

ये भी पढ़ें: किसके नाम है हार्दिक पांड्या की संपत्ति, कहां-कहां से होती है कमाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *