42 डिग्री सेल्सियस होगा तापमान, इन राज्यों के लिए जारी हुआ अलर्ट

Heat Wave Alert : दिल्ली में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 21.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. मौसम विभाग ने भीषण गर्मी का पूर्वानुमान व्यक्त किया है. विभाग के अनुसार आज अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने के आसार हैं. दिल्ली में 25 अप्रैल को लू का अलर्ट जारी किया गया है. 26 अप्रैल को भी लू चलने की संभावना है. इसके बाद मौसम में थोड़ी राहत मिल सकती है.

राजस्थान में भीषण गर्मी का दौर जारी रहने की संभावना

राजस्थान के अधिकतर भाग भीषण गर्मी की चपेट में है1 यह दौर अभी जारी रहने की संभावना है1 मौसम विभाग के अनुसार आगामी कुछ दिनों में राज्य के अनेक हिस्से लू की चपेट में रहेंगे. मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 44.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जो सामान्य से 4.5 डिग्री अधिक है. आगामी 2-3 दिन में तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस बढ़ोतरी होने की संभावना है. 25 से 30 अप्रैल को राज्य के पश्चिमी व उत्तरी भागों में कहीं-कहीं लू चल सकती है.

बिहार का मौसम कैसा रहेगा?

बिहार के कई जिले भीषण गर्मी की चपेट में हैं. राजधानी पटना समेत बक्सर, गया, डेहरी, औरंगाबाद, भोजपुर और सीवान जैसे जिलों में गर्म हवाएं चल रहीं हैं. मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि यह स्थिति 26 अप्रैल तक बनी रहेगी. वहीं, सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया और कटिहार जिलों में बारिश और ओलावृष्टि देखने को मिल सकती है.

झारखंड में मौसम कैसा रहेगा?

25 अप्रैल को झारखंड के कई जिलों में गर्मी और उमस का प्रकोप देखने को मिलेगा. मौसम विभाग के मुताबिक, संताल परगना के देवघर, दमका, जामताड़ा, गोड्डा, पाकुड़ और साहिबगंज जिले के अलावा धनबाद और गिरिडीह जिले में भी उमस भरी गर्मी पड़ेगी. शुक्रवार को झारखंड में आसमान मुख्यत: साफ और मौसम शुष्क रहेगा. राजधानी रांची का उच्चतम तापमान 39 डिग्री सेंटीग्रेड रहने का अनुमान है.

इन राज्यों में भी लू चलने की संभावना

उत्तर प्रदेश, विदर्भ, ओडिशा, पश्चिम बंगाल में 25 से 26 अप्रैल के बीच लू चलने की संभावना मौसम विभाग ने व्यक्त की है. पंजाब और हरियाणा में 25-29 अप्रैल के दौरान लू चलने की संभावना है. छत्तीसगढ़, तेलंगाना, मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में 25 अप्रैल को लू चलने की संभावना. 25-26 अप्रैल के दौरान तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल, केरल और माहे, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, रायलसीमा में गर्म मौसम रहने की संभावना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *