3000% तक का रिटर्न देने वाली कंपनी बांटेगी बोनस शेयर, रिकॉर्ड डेट में बदलाव
3000% तक का रिटर्न देने वाली कंपनी बांटेगी बोनस शेयर, रिकॉर्ड डेट में बदलाव
एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) बनाने वाली कंपनी सार्थक इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Sarthak Industries) के शेयर होल्डर्स को बड़ा फायदा होने जा रहा है। पहले कंपनी ने निवेशकों को हाई रिटर्न के साथ मालामाल किया और अब बोनस शेयर (Bonus Share) का तोहफा देगी। कंपनी की तरफ से किए नए ऐलान में कहा गया है कि बोनस शेयर के लिए पहले से तय रिकॉर्ड डेट (Record Date) में बदलाव किया गया है।
क्या है रिकॉर्ड डेट? (Sarthak Industries Bonus Share New Record Date)
कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी में बताया, “5 दिसंबर 2022 को हुई कंपनी की बोर्ड मीटिंग में बोनस इश्यू के लिए रिकॉर्ड डेट को बदलकर 20 दिसंबर 2022 कर दिया गया है। पहले रिकॉर्ड डेट 16 दिसंबर 2022 थी।” बता दें, सार्थक इंडस्ट्रीज लिमिटेड की तरफ से योग्य निवेशकों को हर 3 शेयर पर 1 शेयर बोनस के रूप में दिया जाएगा।
कंपनी इस साल दिया है ताबड़तोड़ रिटर्न
सार्थक इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर कल यानी मंगलवार को 0.78 प्रतिशत की गिरावट के साथ 178.50 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था। पिछले साल में कंपनी के शेयरों की कीमतों में 2921.85 प्रतिशत की उछाल देखने को मिली है। इस दौरान के स्टॉक का भाव 5.95 रुपये से बढ़कर 179.90 रुपये के लेवल पर पहुंच गया है। वहीं, बीते 3 साल के दौरान कंपनी के शेयरों का भाव 2164.48 प्रतिशत बढ़ा है। वहीं, इस साल जब कई कंपनियों के शेयरों में गिरावट दिखी है तब इस मल्टीबैगर स्टॉक ने निवेशकों को मालामाल कर दिया है।
कंपनी का मार्केट कैप 125.03 करोड़ रुपये का है। सार्थक इंडस्ट्रीज लिमिटेड के 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर 216.05 रुपये है। वहीं, 52 सप्ताह का न्यूनतम स्तर 46.10 रुपये है। बता दें, कंपनी अपने एक साल के उच्चतम स्तर से मौजूदा समय में 287 प्रतिशत की गिरावट के साथ ट्रेड कर रही है।
source – livehindustan
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here