18 रुपये से 1200 के पार पहुंचा शेयर, दिग्गज इनवेस्टर ने खरीदे 3 लाख से ज्यादा शेयर
18 रुपये से 1200 के पार पहुंचा शेयर, दिग्गज इनवेस्टर ने खरीदे 3 लाख से ज्यादा शेयर
पेस्टिसाइड्स और एग्रोकेमिकल्स इंडस्ट्री से जुड़ी एक कंपनी ने पिछले 5 साल में छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। यह कंपनी बेस्ट एग्रोलाइफ (Best Agrolife) है। कंपनी के शेयर पिछले 5 साल में 18 रुपये से बढ़कर 1200 के पार पहुंच गए हैं। बेस्ट एग्रोलाइफ के शेयरों ने इस पीरियड में 6500 पर्सेंट से अधिक का रिटर्न दिया है। अब दिग्गज इनवेस्टर आशीष कचौलिया ने मल्टीबैगर एग्रीकल्चर स्टॉक बेस्ट एग्रोलाइफ में हिस्सेदारी खरीदी है।
आशीष कचौलिया ने खरीदे 3.18 लाख शेयर
शेयर बाजार में ‘बिग व्हेल’ के नाम से मशहूर दिग्गज इनवेस्टर आशीष कचौलिया ने बेस्ट एग्रोलाइफ लिमिटेड (Best Agrolife) के 318000 शेयर खरीदे हैं। कचौलिया ने 30 अगस्त 2022 को एक बल्क डील में यह शेयर खरीदे हैं। आशीष कचौलिया ने 940.88 रुपये प्रति शेयर के मार्केट प्राइस पर कंपनी के स्टॉक खरीदे हैं। दिग्गज इनवेस्टर ने इस मल्टीबैगर एग्रो स्टॉक में 29,91,99,840 रुपये का इनवेस्टमेंट किया है।
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here