1 साल में 425% का रिटर्न, बाजार की तुलना में सस्ता शेयर खरीदने का सुनहरा मौका; कल है रिकॉर्ड डेट
1 साल में 425% का रिटर्न, बाजार की तुलना में सस्ता शेयर खरीदने का सुनहरा मौका; कल है रिकॉर्ड डेट
अगर कोई मल्टीबैगर स्टॉक बाजार भाव से कम रेट पर कंपनी के शेयर बेचे तो पोजीशनल निवेशकों की चांदी हो जाती है। स्मॉल कैप कंपनी हिल्टन मेटल (Hilton Metal) ने शेयर मार्केट में ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है। अब कंपनी निवेशकों को बाजार भाव से कम रेट पर स्टॉक खरीदने का मौका दे रही है। कंपनी आज यानी बुधवार को एक्स-राइट्स इश्यू के रूप में ट्रेड कर रही है। बता दें, इस राइट्स इश्यू के लिए रिकॉर्ड डेट 20 अक्टूबर 2022 है। आइए डीटेल्स में जानते हैं इस राइट्स इश्यू के विषय में बीएसई की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार कंपनी 2:5 के अनुपात में राइट्स इश्यू को मंजूरी दी है। बता दें, पिछले एक साल के दौरान कंपनी के शेयरों का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। कंपनी के एक शेयर का भाव एनएसई में 14 रुपये से 73.25 रुपये के लेवल पर जा पहुंचा है। यानी बीते एक साल के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 425 प्रतिशत का इजाफा आया है।
1- क्या है राइट्स इश्यू प्राइस- कंपनी इस राइट्स इश्यू के लिए 55 रुपये में एक शेयर ऑफर कर रही है। यानी बाजार के मौजूदा प्राइस 73 रुपये की तुलना में 18 रुपये सस्ता शेयर कंपनी बेच रही है।
2- कब है रिकॉर्ड डेट- कंपनी की तरफ दी गई जानकारी के अनुसार 20 अक्टूबर 2022 की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया गया है।
3- राइट्स इश्यू साइज – कंपनी 60 लाख शेयर राइट्स इश्यू के लिए ऑफर कर रही है। ये शेयर रिजर्व थे।4- राइट्स इश्यू से कितना पैसा जुटाने का लक्ष्य- कंपनी इस राइट्स इश्यू के जरिए 33 करोड़ रुपये इकट्ठा करना चाह रही है।
(डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)