‘1 करोड़ से अधिक है सैलरी तो दे दो इस्तीफा!’ दिग्गज दवा कंपनी ने दावों का किया खंडन

Dr Reddy’s Layoffs: देश की दिग्गज दवा कंपनी डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज ने मीडिया में आई उन खबरों का खंडन किया है, जिनमें दावा किया गया है कि कंपनी अपने कर्मचारियों की संख्या में 25% तक की कटौती करने जा रही है. मीडिया की रिपोर्ट्स में कहा गया था कि कंपनी की ओर से सीनियर कर्मचारियों को इस्तीफा देने के लिए कहा गया है, जिनकी सालाना सैलरी 1 करोड़ रुपये से अधिक है. इसके साथ ही, यह भी कहा गया है कि रिसर्च एंड डेवलपमेंट (R&D) डिवीजन में 50 से 55 साल की उम्र के कर्मचारियों को स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (VRS) की पेशकश की गई है.

डॉ रेड्डीज की पॉलिसी में जबरन छंटनी नहीं

डॉ रेड्डीज ने इन सभी दावों को स्पष्ट रूप से खारिज कर दिया है. उसने कहा है कि कोई बड़े पैमाने पर डाउनसाइजिंग योजना लागू नहीं की जा रही है. कंपनी के अनुसार, उसकी ऑपरेशनल पॉलिसी में किसी भी तरह की जबरन छंटनी शामिल नहीं है.

तीसरी तिमाही में कंपनी का शानदार प्रदर्शन

इस बीच, कंपनी ने दिसंबर 2024 को समाप्त तीसरी तिमाही (Q3 FY25) के लिए शानदार वित्तीय प्रदर्शन दर्ज किया है. डॉ रेड्डीज ने 1,413.3 करोड़ रुपये का शुद्ध समेकित लाभ (PAT) दर्ज किया, जो पिछले साल की इसी तिमाही के 1,378.9 करोड़ रुपये की तुलना में 2% अधिक है.

कंपनी की आमदनी में 16% की बढ़ोतरी

कंपनी की कुल आय 8,358.6 करोड़ रुपये रही, जो कि सालाना आधार पर 16% की वृद्धि को दर्शाती है. यह बढ़ोतरी मुख्य रूप से भारत और उभरते बाजारों से आने वाले राजस्व और हाल ही में अधिग्रहीत निकोटीन रिप्लेसमेंट थेरेपी (NRT) पोर्टफोलियो के कारण हुई है.

इसे भी पढ़ें: सबसे बड़े सरकारी बैंक ने ब्याज दर में की कटौती, होम लोन की ईएमआई होगी सस्ती

जेनरिक दवा सेगमेंट में 17% बढ़ोतरी

डॉ रेड्डीज के वैश्विक जेनेरिक दवा सेगमेंट में 17% की सालाना वृद्धि देखी गई, जबकि फार्मास्युटिकल सर्विसेस और एक्टिव फार्मास्युटिकल इंग्रेडिएंट्स (API) डिवीजन में 5% की बढ़ोतरी हुई. EBITDA इस तिमाही में 2,298.2 करोड़ रुपये रहा, जो पिछली तिमाही के 2,280.3 करोड़ रुपये से थोड़ा अधिक और पिछले साल की तिमाही के 2,110.7 करोड़ रुपये से काफी बेहतर रहा. कुल मिलाकर, कंपनी की ओर से छंटनी की खबरों से इनकार और मजबूत वित्तीय प्रदर्शन, निवेशकों और कर्मचारियों के लिए राहत की बात है.

इसे भी पढ़ें: Seema Haider: सीमा हैदर की बढ़ गई कमाई! 6 यूट्यूब चैनलों के साथ बन गई डिजिटल वर्ल्ड की सनसनी

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *