हजारीबाग में 20 फीट गहरी खाई में गिरा ऑटो, एक बच्ची की मौत, दर्जनभर लोग घायल
Road Accident: चौपारण (हजारीबाग), अजय ठाकुर-हजारीबाग जिले के चौपारण एक्सीडेंटल जोन के नाम से कुख्यात एनएच-टू दनुआ घाटी रविवार को एक बार फिर भीषण सड़क हादसे की गवाह बनी. चतरा जिले के तुलबुल से बिहार के सोलेबट्टा गांव में आयोजित पिता परमेश्वर की धर्मसभा में भाग लेने जा रहे यात्रियों से भरा ऑटो दुर्घटनाग्रस्त हो गया. 20 फीट गहरी खाई में गिरने से पांच वर्षीय नैंसी कुमारी (पिता-ओम प्रकाश यादव) की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि ऑटो पर सवार दर्जनभर लोग घायल हो गए. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
हादसे में 12 लोग घायल
सड़क हादसे में जो घायल हुए हैं, उनके नाम हैं-भाग्या देवी (50 वर्ष), गांगो यादव (60 वर्ष), रश्मि देवी (45 वर्ष), सहदेव यादव (50 वर्ष), देवंती देवी, दिनेश यादव (25 वर्ष), दिनेश्वरी देवी, अरुण यादव, युवराज कुमार, दिनेश यादव और सुंदरम यादव. इनका इलाज सामुदायिक अस्पताल में किया जा रहा है, जबकि घटना में गंभीर रूप से घायल परी कुमारी, कृष्णा यादव, पम्मी कुमारी, सेवालकर, मनीता देवी, बालेश्वर प्रजापति, भारती देवी और रघु सिंह को इलाज के बाद डॉ भुनेश्वर गोप ने बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग सदर अस्पताल रेफर कर दिया है.
20 फीट खाई गिरा ऑटो
ऑटो चालक एवं मृतक नैंसी के पिता ओम प्रकाश यादव ने बताया महिलाओं के कहने पर वे सभी को ऑटो से लेकर धर्मसभा में भाग लेने जा रहे थे. घाटी में गाड़ी की लंबी कतार थी. ऑटो पर बैठा एक व्यक्ति उतरकर जाम होने की वजह देख ही रहा था. तब तक पीछे से एक कंटेनर ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी. इससे ऑटो जीटी रोड से 20 फीट गड्ढे में जा गिरा. घटना के बाद कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गयी. देखते ही देखते वहां भीड़ जुट गयी. सूचना के बाद घटना स्थल पर पुलिस बल के साथ पहुंचे थाना प्रभारी दीपक सिंह राहत कार्य में जुट गए. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.
तीन वाहनों के बीच टक्कर, बाल-बाल बचे कार सवार
देखते ही देखते तीन वाहनों के बीच टक्कर हो गयी. पहली घटना ऑटो में पीछे से कंटेनर की टक्कर में ऑटो खाई में जा गिरा. कंटेनर के पीछे चल रही एक कार ने आगे चल रहे कंटेनर में पीछे से टक्कर मार दी. जब तक कार पर सवार लोग संभल पाते कि पीछे से दूसरे कंटेनर ने कार को टक्कर मार दी. हालांकि कार पर सवार सभी लोग बाल-बाल बच गए.
Also Read: Hemant Soren Gift: सीएम हेमंत सोरेन की गुवा गोलीकांड के शहीदों को श्रद्धांजलि, वनाधिकार पट्टे की दी सौगात