सोना हो गया सस्ता, चांदी 1,000 रुपये फिसली, जानें अपने शहर का भाव
Gold Price: सोने-चांदी की खरीद करने वालों के लिए सुनहरा मौका है. मंगलवार, 10 जून 2025 को दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 110 रुपये की गिरावट के साथ 97,670 रुपये प्रति 10 ग्राम रही. अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 100 रुपये घटकर 97,250 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) दर्ज की गई. लगातार सातवें दिन आभूषण विक्रेताओं और स्टॉकिस्टों की बिकवाली ने सोने की कीमतों पर दबाव बनाया है.
चांदी में 1,000 रुपये की तेज गिरावट
सोमवार को रिकॉर्ड स्तर पर पहुंची चांदी की कीमत में मंगलवार को अचानक गिरावट देखने को मिली. चांदी की कीमत 1,000 रुपये टूटकर 1,07,100 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई. इससे पहले सोमवार को चांदी 1,000 रुपये की मजबूती के साथ 1,08,100 रुपये प्रति किलोग्राम के नए शिखर पर पहुंची थी.
वैश्विक बाजारों में भी नरमी का रुख
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में हाजिर सोना मामूली रूप से बढ़कर 3,329.12 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया, जबकि हाजिर चांदी 0.3 प्रतिशत टूटकर 36.64 डॉलर प्रति औंस रह गई. विशेषज्ञों का मानना है कि अमेरिका-चीन व्यापार वार्ता से तनाव में राहत की उम्मीद ने निवेशकों के सुरक्षित निवेश से दूरी बनाने की प्रवृत्ति को बढ़ाया, जिससे कीमतों में गिरावट आई.
अमेरिका-चीन व्यापार वार्ता का असर
रिलायंस सिक्योरिटीज के वरिष्ठ शोध विश्लेषक श्रीराम अय्यर के अनुसार, अमेरिका और चीन के बीच लंदन में चल रही व्यापार वार्ता से सकारात्मक संकेत मिल रहे हैं. इससे निवेशकों ने सर्राफा बाजार में सतर्क रुख अपनाया है.
आगे कैसा रहेगा रुख?
एक्सिस सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक देवेया गगलानी ने कहा कि इस सप्ताह सोने-चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव बना रह सकता है. अमेरिकी मुद्रास्फीति और उपभोक्ता भावना से जुड़ी आर्थिक रिपोर्टों पर सभी की नजरें टिकी हैं. ये आंकड़े फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों पर फैसले को प्रभावित कर सकते हैं, जिसका सीधा असर सर्राफा कीमतों पर देखने को मिलेगा.
इसे भी पढ़ें: PM Kisan: किसानों के लिए खुशखबरी, इन दिन आएगा पीएम किसान सम्मान योजना की 20वीं किस्त
देश के विभिन्न शहरों में सोने की कीमत (प्रति 1 ग्राम)

इसे भी पढ़ें: मिल गया चुपचाप करोड़पति बनाने वाला हथियार, पैसा रखने के लिए नहीं मिलेगी जगह
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.