सोना लगातार तीसरे दिन हुआ सस्ता, चांदी के भाव में 1,650 रुपये की बड़ी गिरावट
Gold Rate Today: बहुमूल्य पीली धातु सोना देश के सर्राफा बाजारों में लगातार तीसरे दिन सस्ता हो गया. वहीं, चांदी की कीमत में भारी गिरावट दर्ज की गई. ऑल इंडिया बुलियन एसोसिएशन की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार 4 सितंबर 2024 को सोने का भाव 450 रुपये की गिरावट के साथ 73,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा. विदेशी बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में गिरावट के बीच लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में सोने में यह गिरावट आई है. मंगलवार 2 सितंबर 2024 को इससे पिछले कारोबारी सत्र में 99.9% प्योर सोना 74,050 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वहीं, चांदी की कीमत भी 1,650 रुपये लुढ़ककर 83,600 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई. मंगलवार को चांदी 85,250 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.
अमेरिका से आंकड़े जारी होने के बाद गिर गया सोना
आभूषण कारोबारियों ने कहा कि घरेलू स्तर पर आभूषण विक्रेताओं और खुदरा खरीदारों की कमजोर मांग के साथ-साथ वैश्विक प्रभाव के कारण सोने की कीमतों में गिरावट आई. वैश्विक स्तर पर कॉमेक्स में सोना 0.13% की गिरावट के साथ 2,519.80 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था. एचडीएफसी सिक्योरिटीज में वरिष्ठ विश्लेषक-जिंस सौमिल गांधी ने कहा कि मंगलवार को निराशाजनक अमेरिकी विनिर्माण आंकड़े जारी होने के बाद बुधवार को यूरोपीय कारोबार में सोने में गिरावट आई, जिससे सभी वित्तीय परिसंपत्ति वर्गों में दुनियाभर में बिकवाली शुरू हो गई. इससे बाजार की धारणा निराशाजनक हो गई.
निवेशकों के सतर्क रुख से सोना का सीमित कारोबार
कोटक सिक्योरिटीज के एवीपी-जिंस शोध कायनात चैनवाला के अनुसार, अमेरिकी आर्थिक आंकड़े जारी होने से पहले डॉलर में मजबूती, मुनाफावसूली और समायोजन के कारण कॉमेक्स सोने में गिरावट आई. उन्होंने कहा कि सर्राफा बाजार में सोना ने सीमित दायरे में कारोबार किया, क्योंकि व्यापारी शुक्रवार को आने वाले अमेरिकी रोजगार आंकड़ों का सतर्कतापूर्वक इंतजार कर रहे हैं, ताकि फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों में कटौती की ताजा जानकारी मिल सके.
वायदा बाजार में सोना सस्ता
कमजोर हाजिर मांग के बीच सटोरियों की ओर से सौदों को कम कर देने की वजह से वायदा कारोबार में बुधवार को सोने की कीमत 171 रुपये की गिरावट के साथ 71,210 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में अक्टूबर महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध का भाव 171 रुपये यानी 0.24% की गिरावट के साथ 71,210 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. इसमें 15,466 लॉट का कारोबार हुआ. अंतरराष्ट्रीय बाजारों में प्रमुख न्यूयॉर्क में सोना 0.24% की गिरावट के साथ 2,517 डॉलर प्रति औंस रह गया.
इसे भी पढ़ें: 78 लाख पेंशनर्स को मोदी सरकार का तोहफा, अब किसी भी बैंक से निकाल सकेंगे पैसा
वायदा बाजार में चांदी सस्ती
कारोबारियों की ओर से सौदे कम करने की वजह से वायदा कारोबार में चांदी की भी कीमत 451 रुपये की गिरावट के साथ 82,801 रुपये प्रति किग्रा रह गई. एमसीएक्स में चांदी के दिसंबर महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 451 रुपये यानी 0.18% की गिरावट के साथ 82,801 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया. इसमें 32,686 लॉट का कारोबार हुआ. अंतरराष्ट्रीय बाजारों में प्रमुख न्यूयॉर्क में चांदी की कीमत 0.46% के नुकसान के साथ 28.22 डॉलर प्रति औंस रह गई.
इसे भी पढ़ें: Haryana Election 2024: नवीन जिंदल के परिवार को झटका, जानें बीजेपी की पहली लिस्ट की 10 खास बातें