सैनडिस्क का 2टीबी माइक्रोएसडी कार्ड लॉन्च, कीमत लगभग 17000 रुपये – SanDisk 2tb micro sd card price speed storage capacity western digital
Last Updated:
दुनिया का पहला 2TB स्टोरेज वाला माइक्रोएसडी कार्ड लॉन्च हो गया है. यह वेस्टर्न डिजिटल कंपनी का SanDisk 2TB microSDXC UHS-I कार्ड है. यह 16,997 में उपलब्ध है. इसमें 2,808 मिनट तक 4K UHD वीडियो स्टोर कर सकता है.

नई दिल्ली. टेक्नोलॉजी में वह सब संभव है, जो एक इंसान सोच सकता है. तकनीक की सहायता से एक तरफ हम अपने रूटीन के काम आसान कर पा रहे हैं, तो अपने ग्रह पृथ्वी से बाहर झांक भी पा रहे हैं. यहां तक कि इंसान ने अपनी गैलेक्सी के बाहर तक देख पाने में सफलता पा ली है. हमारे कैमरा दिनों दिन एडवांस हो रहे हैं, और हाई क्वालिटी फोटो खींच पाने में सक्षम हो गए हैं. हमारे वीडियो भी हाई डेफिनेशन (HD) होने लगे हैं. ऐसे में एक चीज बहुत महत्वपूर्ण हो जाती है, जो है डेटा को स्टोर करना. हाई क्वालिटी फोटो और वीडियो सेव करने के लिए हमें बड़ी स्टोरेज की आवश्यकता है. लेकिन आज तक आपने सुना होगा कि 1 टीबी (टेराबाइट) या 2 टीबी की हार्ड-डिस्क (इंटरनल या एक्सटर्नल) आती है. लेकिन समस्या है कि पैन ड्राइव या माइक्रोएसडी कार्ड बहुत कम स्टोरेज क्षमता के साथ आते हैं. परंतु अब इस समस्या का हल भी हो गया है.
एक अमेरिकी डेटा स्टोरेज कंपनी वेस्टर्न डिजिटल ने अपने ब्रांड SanDisk के तहत भारत में दुनिया का सबसे तेज़ 2TB माइक्रोएसडी कार्ड लॉन्च किया है. यह कार्ड उन क्रिएटर्स और प्रोफेशनल्स के लिए बनाया गया है, जिन्हें अपने डिवाइस के लिए फास्ट और भरोसेमंद स्टोरेज की आवश्यकता होती है. इस कार्ड की विशेषताएं इसे न केवल तेज बनाती हैं, बल्कि इसे हाई-परफॉर्मेंस डिवाइस का आदर्श साथी भी बनाती हैं. इसके जरिए हाई-स्पीड डेटा ट्रांसफर, 4K UHD वीडियो रिकॉर्डिंग और त्वरित ऐप लोडिंग संभव है. इस स्टोरेज कार्ड की कीमत 16,997 रुपये रखी गई है और इसे अमेजन समेत ऑफलाइन स्टोर्स से भी खरीदा जा सकता है.
कितनी देर का 4K UHD वीडियो होगा स्टोर?
वेस्टर्न डिजिटल का यह SanDisk Extreme PRO microSDXC UHS-I कार्ड अपनी श्रेणी में सबसे तेज़ माना जा रहा है. यह 250 एमबी प्रति सेकंड की रीडिंग स्पीड और 150 एमबी प्रति सेकंड की राइटिंग स्पीड प्रदान करता है. इसका मतलब यह है कि इस कार्ड के जरिए 4K UHD वीडियो रिकॉर्डिंग करना और भारी फाइलों को ट्रांसफर करना बेहद आसान और तेज़ हो जाता है. 2TB की बड़ी स्टोरेज क्षमता यूजर्स को लगभग 2,808 मिनट तक के 4K UHD वीडियो स्टोर करने की पावर देती है.
यह माइक्रोएसडी कार्ड एक्शन कैमरा, ड्रोन, एंड्रॉइड डिवाइस और गेमिंग कंसोल जैसे डिवाइसों के लिए बहुत सही है. इसके साथ ही, इसे DSLR कैमरा, कैमकॉर्डर और लैपटॉप के साथ भी इस्तेमाल किया जा सकता है. यह कार्ड न केवल तेज़ परफॉर्मेंस देता है, बल्कि इसकी RescuePRO Deluxe सॉफ्टवेयर की सुविधा यूजर्स को खोई हुई या डिलीट हुई फाइलों को 2 साल तक रिकवर करने में मदद करती है. इसके अलावा, कंपनी ने इस डिवाइस पर लाइफटाइम लिमिटेड वारंटी भी दी है.
New Delhi,New Delhi,Delhi
January 18, 2025, 21:19 IST
आ गया 2 TB का माइक्रो एसडी कार्ड, फोन में लगाओ, स्टोरेज को झंझट से मुक्ति पाओ