शुरुआती कारोबार में कंपनियों को लगा 3.1 लाख करोड़ का चूना

Stock Market: अमेरिका में आर्थिक मंदी से जुड़ी चिंताओं और फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों को प्रभावित करने वाले आंकड़ों की वजह से वैश्विक बाजारों में जोरदार गिरावट है, जिसका असर भारतीय शेयर बाजार पर जबरदस्त तरीके से दिखाई दे रहा है. शुरुआती कारोबार में ही भारी बिकवाली की वजह से शेयर बाजार में हाहाकार मचा हुआ है. बाजार में कामकाज शुरू होने के साथ ही बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 721.75 अंक गिरकर 81,833.69 अंक पर खुला. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी 196.05 अंक फिसलकर 25,083.80 अंक पर अपने कारोबार की शुरुआत की. शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में ही बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों को 3.1 लाख करोड़ रुपये का चूना लग गया. उनका बाजार पूंजीकरण घटकर 462.4 लाख करोड़ पर पहुंच गया.

बीएसई में 26 कंपनियों के शेयर धराशायी

शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में मचे हाहाकार के बीच बीएसई में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से 26 के शेयर धराशायी हो गए. सबसे अधिक नुकसान महिंद्रा एंड महिंद्रा को हुआ. इसका शेयर करीब 1.53% गिरकर 2741.80 रुपये प्रति शेयर के स्तर पर पहुंच गया. इसके अलावा, इन्फोसिस, टेक महिंद्रा, टीसीएस, एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, लार्सन एंड ट्रुबो, टाइटन, आईसीआईसीआई बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, मारुति सुजुकी इंडिया, टाटा स्टील, इंडसइंड बैंक, टाटा मोटर्स, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, भारती एयरटेल, अदाणी पोर्ट्स, आईटीसी, बजाज फाइनेंस, नेस्ले इंडिया, पावरग्रिड, नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन, सनफार्मा और बजाज फिनसर्व के शेयर भी नुकसान में रहे. एशियन पेंट्स, हिंदुस्तान यूनिलीवर, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी बैंक के शेयर मुनाफे में रहे.

इसे भी पढ़ें: कहां चला गया 2000 वाला नोट? ढूंढ़ रहा है आरबीआई

वैश्विक बाजारों में जोरदार गिरावट

वैश्विक बाजारों में चौतरफा जोरदार गिरावट है. एशिया के प्रमुख बाजारों में जापान के निक्केई, हांगकांग के हैंगसेंग, दक्षिण कोरिया के कॉस्पी और चीन के शंघाई कंपोजिट गिर गए. यूरोपीय बाजार मंगलवार को कमजोर होकर बंद हुए थे. अमेरिकी बाजारों में डाऊ जोंस, एसएंडपी500 और नैसडेक में भी जोरदार गिरावट है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के भाव में भी उतार-चढ़ाव बना हुआ है. फिलहाल, वह 0.14% की बढ़त के साथ 2,496.69 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है, लेकिन मंगलवार के मुकाबले कमजोर हुआ है. वैश्विक तेल बाजार में ब्रेंट क्रूड 0.47% कमजोर होकर 73.32 डॉलर प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ था.

इसे भी पढ़ें: सिर्फ एक तोला सोना बदल देगा आपकी जिंदगी, घर की लक्ष्मी हमेशा रहेंगी खुश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *