रंगदारी मांगने के मामले में आरोपित गिरफ्तार
खगड़िया. बेलदौर पुलिस ने रंगदारी के लिए गोलीबारी करने के मामले में आरोपित कैंजरी निवासी राजा यादव को गिरफ्तार किया है. एसपी चंदन कुमार कुशवाहा ने बताया कि कैंजरी निवासी ललन यादव की पत्नी मंजू देवी ने आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई थी. बताया गया था कि ललन यादव पर फायरिंग कर पांच लाख रुपये की रंगदारी की मांग की गई थी. आरोपित राजा यादव को गिरफ्तार किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है