ये क्या, शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में हाहाकार? सेंसेक्स ने लगाया 464.22 अंक का गोता
Stock Market: वैश्विक स्तर पर नकारात्मक और क्षेत्रीय स्तर पर मिलेजुले रुख की वजह से सोमवार 30 सितंबर 2024 को शुरुआती कारोबार से घरेलू शेयर बाजार में हाहाकार मचा हुआ है. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 464.22 अंक की गिरावट के साथ 85,107.63 अंक पर खुला. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी 133.85 अंक फिसलकर 26,045.10 अंक पर अपने कारोबार की शुरुआत की.
बीएसई सेंसेक्स में 23 शेयरों में जोरदार गिरावट
घरेलू शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से 23 शेयरों में जोरदार गिरावट देखी जा रही है. इसमें सबसे अधिक नुकसान एक्सिस बैंक के शेयर को हुआ है. इसका शेयर 1.88% टूटकर 1248.20 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा है. इसके अलावा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, भारती एयरटेल, टेक महिंद्रा, भारतीय स्टेट बैंक, पावरग्रिड, टाटा मोटर्स, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस और मारुति सुजुकी इंडिया के शेयरों में बड़ी गिरावट देखी जा रही है.
मुनाफे में टाटा स्टील का शेयर
हालांकि, बाजार में आए भूचाल के बीच टाटा स्टील का शेयर 1.89% मुनाफे के साथ कारोबार कर रहा है. इसका शेयर 169.65 रुपये प्रति शेयर के स्तर पर पहुंच गया है. इसके अलावा, जेएसडब्ल्यू स्टील, एशियन पेंट्स, टाइटन, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर भी हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं.
एशियाई बाजारों में 4.67% टूटा जापान का निक्केई
एशिया के प्रमुख बाजारों में जापान के निक्केई225 में सबसे बड़ी गिरावट देखी जा रही है. शुरुआती कारोबार में यह 4.67% या 1,861.63 अंक की जोरदार गिरावट के साथ 37,967.93 अंक पर पहुंच गया. इसके अलावा, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी भी नुकसान में दिखाई दे रहा है. हालांकि, हांगकांग का हैंगसेंग और चीन के शंघाई कंपोजिट मुनाफे में कारोबार कर रहे हैं. शुक्रवार को यूरोपीय बाजार सकारात्मक और अमेरिकी बाजार नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे. अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोना 0.14% कमजोर होकर 2,654.79 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है. वैश्विक तेल बाजार में ब्रेंट क्रूड 0.49% की बढ़त के साथ 71.89 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.
इसे भी पढ़ें: Gold Rate: एक हफ्ते में 1.6% महंगा हो गया सोना, अपने शहर का जानें आज का रेट