मेट्रो रूट और स्टेशन के नाम पर मंथन की तैयारी, इस दिन होगा फैसला
Muzaffarpur Metro: पटना के बाद बिहार के चार और शहरों में मेट्रो रेल चलाने की तैयारी चल रही है. इसको लेकर मुजफ्फरपुर में गतिविधियां तेज हो गई हैं. मेट्रो परिचालन के लिए राइट्स की ओर से तैयार प्रारंभिक सर्वेक्षण रिपोर्ट नगर विकास एवं आवास विभाग को सौंप दी गई है. अब इस रिपोर्ट पर अंतिम निर्णय लेने के लिए 14 दिसंबर को टाउन हॉल में चर्चा होगी. जहां विधायक और वार्ड पार्षद आदि मेट्रो रूट, स्टेशनों के नाम और अन्य तकनीकी पहलुओं पर राइट्स के अधिकारियों और तकनीकी विशेषज्ञों के साथ चर्चा करेंगे. इसके बाद प्रस्ताव को संशोधित कर औपचारिक मंजूरी के लिए नगर विकास एवं आवास विभाग को भेजा जाएगा.
क्या होगा मेट्रो रूट और स्टेशन कहां बनेंगे?
- राइट्स की प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार मुजफ्फरपुर में दो मेट्रो कॉरिडोर प्रस्तावित हैं, जिनकी कुल लंबाई 21.2 किलोमीटर होगी.
- पहले कॉरिडोर का रूट बखरी से रामदयालु नगर तक होगा और इसकी लंबाई 14 किलोमीटर होगी. यह शहर के सबसे व्यस्त और घनी आबादी वाले इलाकों को जोड़ेगा.
- दूसरे कॉरिडोर का रूट एसकेएमसीएच से मुजफ्फरपुर जंक्शन तक 7.2 किलोमीटर लंबा होगा. इस कॉरिडोर से अस्पताल और रेलवे स्टेशन के बीच यात्रा बेहद आसान हो जाएगी.
मीटिंग में क्या होगा?
- मेट्रो स्टेशनों के नाम और उनके स्थान तय किए जाएंगे.
- चयनित रूट की व्यवहार्यता और लागत पर चर्चा की जाएगी.
- राइट्स की तकनीकी रिपोर्ट के आधार पर विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) को अंतिम रूप दिया जाएगा.
- नगर निगम के पार्षदों और गणमान्य लोगों की मंजूरी के बाद मेट्रो परियोजना के अगले चरण पर काम शुरू होगा.
Also Read : सातग्राम इनक्लाइन बंद करने के विरोध में ईसीएल प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन
Also Read : चेंबर का चुनाव एक गुट में करने की होगी कोशिश